15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएसआइ ममता के अागे बेबस पड़े भाजपाई, बड़े बेआबरू होकर सरायढेला थाना से निकले, एमपी-एमएलए और अफसरों के फोन का भी नहीं हुआ असर

धनबाद : धनबाद-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल चेकिंग के दौरान गुरुवार की शाम भाजपा मनईटांड़ मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह के बेटे रवि की बाइक पकड़े जाने पर सड़क से लेकर थाना तक हंगामा हुआ. चेकिंग कर रही महिला जमादार ममता कुमारी ने रवि व उसके चचेरे भाई सूरज पर धमकी देने, जबरन बाइक ले जाने […]

धनबाद : धनबाद-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल चेकिंग के दौरान गुरुवार की शाम भाजपा मनईटांड़ मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह के बेटे रवि की बाइक पकड़े जाने पर सड़क से लेकर थाना तक हंगामा हुआ. चेकिंग कर रही महिला जमादार ममता कुमारी ने रवि व उसके चचेरे भाई सूरज पर धमकी देने, जबरन बाइक ले जाने की कोशिश करने व धक्का-मुक्की, दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए दोनों को पकड़ थाना को सौंप दिया.
रवि का आरोप है कि जमादार ने उसके साथ मारपीट की. सरायढेला थाना में भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, उपाध्यक्ष नीतिन भट्ट, मिल्टन पार्थ सारथी, दिलीप सिंह, मुकेश सिंह समेत अन्य नेता पहुंचे थे. धमकी व चिरौरी होती रही. जनप्रतिनिधियों के भी फोन आये. लेकिन न बाइक छूटी और न ही दोनों युवक. भाजपा नेता देर रात थाना से बैरंग लौट गये.
घटना को लेकर विवाद बना हुआ है. भाजपाई व पुलिस आमने-सामने है. आरोप है कि पुलिस ने मारपीट कर बेवजह मामले को तूल दे दिया. जमादार ममता कुमारी अपने साथ हुई घटना से आहत हैं. दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर वह नौकरी से इस्तीफा की धमकी दी है. ममता ने दोनों युवक समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थानेदार को आवेदन दे दिया है.
भाजपा नेताओं ने महिला जमादार को समझाकर मामले में समझौते की कोशिश की. लेकिन सफलता नहीं मिली. खबर पाकर पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) मुकेश कुमार भी सरायढेला थाना पहुंचे. बताया जाता है कि अन्य वरीय अधिकारियों के भी फोन थानेदार को आये, लेकिन भाजपाई व जमादार के बीच विवाद नहीं सलट पाया. एक तरफ भाजपाई गुस्से में हैं तो दूसरी और जमादार भी अड़ी हुई हैं. देर रात जमादार भी थाना से अपने घर लौट गयीं. भाजपा नेता के पुत्र व भतीजा थाना में ही हैं.
यहां न चली राउर माया…
मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता दिलीप सिंह समेत अन्य लोग सरायढेला थाना पहुंचे. दिलीप सिंह व उनके बेटे जमादार पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे थे. एसएसपी, एसपी व डीएसपी को भाजपा नेताओं ने फोन किये. एमपी व एमएलए को भी फोन किया गया. थाना में भाजपा नेताओं का जमावड़ा लग गया. जिला अध्यक्ष समेत अन्य नेता पहुंच गये. भाजपा नेताओं ने पहले सत्ता व वरीय अधिकारियों का धौंस देकर बाइक समेत दोनों को छुड़वाने की कोशिश की.
जमादार ममता कुमारी अड़ गयी. कहा कि अगर पैरवी पर छोड़ा गया और कार्रवाई नहीं हुई तो वह नौकरी छोड़ देंगी. वह महिला अफसर हैं, उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ है. वह कानूनी कार्रवाई करेंगी. जमादार की सख्ती के बाद भाजपाई नरम हुए और बच्चा की दुहाई देकर मामले में शांत रहने की अपील की. बंद कमरे में भाजपा जिला अध्यक्ष समेत अन्य ने थानेदार से बात की, लेकिन काम नहीं बना. पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) का कहना है कि चेकिंग में बाइक पकड़ी गयी है. नियमानुसार कार्रवाई होगी.
ममता ने जड़ा तमाचा तो नेता पुत्र बोला-गोली चल जायेगी…
पुलिस कप्तान ने जिले के सभी थानों को शाम में दो घंटे तक मोटरसाइकिल चेकिंग चलाने का आदेश दिया था. सरायढेला थाना मोड़ पर भी चेकिंग चल रही थी. जमादार ममता कुमारी पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रही थी. सवा पांच बजे अपाची से एक युवक, जिस पर आगे भाजपा व कमल फूल का चिह्न था, पुलिस के इशारा देने पर नहीं रुकी. पुलिस ने मोटरसाइकिल रोकवा चाबी निकालने की कोशिश की तो युवक भिड़ गया. वह कोई कागज नहीं दिखा सका. चाबी छीनने लगा.
इसी दौरान जमादार ममता कुमार ने गुस्से में युवक को तमाचा जड़ दिया. बाइक सवार युवक भाजपा मनईटांड़ मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह का बेटा रवि था. वह कहने लगा कि भाजपा नेता का बेटा है. कैसे पकड़ लीजिएगा. हम नहीं रुकेंगे. मोटरसाइकिल छोड़नी होगी. उसने फोन कर अपने कुछ लोगों को बुलवा लिया. पिता को भी फोन किया और अपने मोबाइल से जमादार की बात करानी चाही. जमादर ने कहा कि वह किसी से मोबाइल पर बात नहीं करेगी. चेकिंग स्थल पर भीड़ जुटने लगी. हंगामा होने लगा.
भाजपा नेता के बेटे ने कहा कि गोली चल जायेगी. बाइक छोड़िए, जाने दीजिए. उसने अपने लोगों के साथ जबरन बाइक ले जाने की कोशिश की. पुलिस वाले अड़ गये और सबको रोक लिया. थाना को फोन कर और बल मंगाया गया. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को बाइक के साथ पकड़ थाना ले आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें