धनबाद : भाजपा नेता के पुत्र सूरज कुमार ने एसएसपी को आवेदन देकर खुद को बेकसूर बताते हुए पूरे घटनाक्रम की जांच की मांग की है. उसने कहा है कि महिला जमादार ममता कुमारी के साथ बदतमीजी व धमकी का आरोप गलत है. चेकिंग के दौरान उसने महिला जमादार के साथ कुछ भी गलत नहीं किया था. उनलोगों को साजिश के तहत जेल भेजकर भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
मैडम ने बाइक की चाबी छीन ली व थप्पड़ मारा. वह मां के उम्र की है. हमलोग छेड़खानी करेंगे. हमलोगों पढ़ने-लिखने वाले स्टूडेंट हैं. मैडम इगो को लेकर जेल भिजवा रही है. गोली मारने की धमकी देने की बात भी गलत है. उसने कहा है कि बाइक चेकिंग के दौरान कांस्टेबल ने पकड़ा था, मैडम ने नहीं. मैडम ने बीच बाजार में थप्पड़ मारा. मैडम का हाथ किसी ने नहीं पकड़ा था.
थाना में पुलिस वालों ने गंदी गालियां दी और अभद्र व्यवहार किया. वर्दी उतरवाने की बात गलत है. मामले की जांच की जाये. मुझे मैट्रिक में 83 प्रतिशत, इंटर में 78प्रतिशत मार्क्स आये थे. मैं स्नातक कर रहा हूं. मेरे चरित्र व पारिवारिक पृष्ठभूमि की जांच की जाये.
इस घटना से मेरा मेरा हृदय और मन दोनों द्रवित हो चुका है और दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि पुलिस प्रशासन ने भरोसा उठ चुका है. मेरा नार्को टेस्ट भी करवा सकते हैं. अगर में दोषी पाया गया तो मुझे जो भी सजा मिलेगी वह स्वीकार है.
लेकिन मैडम को भी महिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारों के दुरुपयोग करने की सजा मिले. मेरे ऊपर ऐसी धाराएं लगी जिससे मेरा भविष्य अंधकारमय लग रहा है. अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं सरायढेला के सामने जान दे दूंगा.