कानून बना कर राम मंदिर का निर्माण कराये सरकार

धनबाद : केंद्र सरकार कानून बना कर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराये. अब इस मामले में कोई अड़चन बर्दाश्त नहीं. यह बात रविवार को विश्व हिंदू परिषद धनबाद विभाग की ओर से श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए जिला परिषद मैदान में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कही. कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 7:09 AM
धनबाद : केंद्र सरकार कानून बना कर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराये. अब इस मामले में कोई अड़चन बर्दाश्त नहीं. यह बात रविवार को विश्व हिंदू परिषद धनबाद विभाग की ओर से श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए जिला परिषद मैदान में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कही.
कहा गया कि अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिये 1528 ई. से ही हिंदू समाज लगातार संघर्ष कर रहा है. लाखों हिंदुओं ने इस लड़ाई में अपना प्राण न्योछावर किया है. 1950 से लगातार न्यायालय में भी मुकदमा चल रहा है . लेकिन आज तक इसका कोई सार्थक परिणाम नहीं आया. लगातार न्यायालय की यह प्रवृत्ति बनी हुई है कि इस विषय को लटकाये रखा जाये.
विश्व हिंदू परिषद लगातार इस विषय को लेकर आंदोलन करते रही है. देश में रामभक्तों की सरकार स्थापित हुई. परंतु हिंदू समाज का राम मंदिर का सपना साकार नहीं हुआ. सभा को विहिप के क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल (पटना क्षेत्र ), मनोज पोद्दार, कमलेश सिंह, विक्की सिंह, रतन लाल अग्रवाल, निलय गाडीयान, दीपक मंडल, विकास बजरंगी, मोहन सिंह चावला, चंदन चक्रवर्ती, संत लक्ष्मण पुरीजी, पप्पू यादव, रवींद्र कुमार, विकास सिन्हा, गोविंद शुक्ला, उमेश यादव, धीरज कुमार, प्रकाश सिंह, अमित अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, रमेश पांडेय, शिव केशरी, लल्लू झा, राणा बजरंगी, रवि वर्मा, सूरज बजरंगी, दिशु रवानी, रंजीत रवानी, बिनोद सिंह, अनिल महतो, दीपक बजरंगी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया. इससे पहले विश्व हिंदू परिषद समर्थकों ने शहर में बाइक रैली निकाली.

Next Article

Exit mobile version