भाजपा नेता का बेटा-भतीजा दोबारा गिरफ्तार, इस बार जेल
धनबाद : चौतरफा दबाव से घिरी सरायढेला पुलिस ने रविवार को भाजपा मनईटांड मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह के बेटे सूरज कुमार व भतीजे रवि कुमार को दोबारा गिरफ्तार किया और इस बार दोनों को जेल भेज दिया. इसके पहले दोनों को गैर जमानतीय धारा में प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद थाने से निजी मुचलके पर […]
धनबाद : चौतरफा दबाव से घिरी सरायढेला पुलिस ने रविवार को भाजपा मनईटांड मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह के बेटे सूरज कुमार व भतीजे रवि कुमार को दोबारा गिरफ्तार किया और इस बार दोनों को जेल भेज दिया. इसके पहले दोनों को गैर जमानतीय धारा में प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद थाने से निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया था.
इसे लेकर एक ओर जहां प्राथमिकी दर्ज कराने वाली महिला एएसआइ ममता कुमारी ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों ने पुलिस और सरकार के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी थी. स्थिति तब और गंभीर हो गयी जब झारखंड पुलिस एसोसिएशन भी एएसआइ ममता के पक्ष में खड़ा हो गया. इसके बाद पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेजने का फैसला लिया. अब भाजपा नाराज है. कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में ताला लगा दिया है.
नाराज कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय में जड़ा ताला
गुरुवार को अपराह्न सरायढेला थाना की एएसआइ ममता कुमारी ने वाहन चेकिंग के दौरान दोनों युवकों को पकड़ा था. नोक-झोंक होने के बाद एएसआइ की शिकायत पर सरायढेला थाना में कांड संख्या 263-18 में धारा 341, 353, 354, 504, 506, 509, 34 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. दोनों युवकों के साथ भाजपा नेता दिलीप सिंह को भी नामजद किया गया.
प्राथमिकी में इन लोगों के खिलाफ महिला पुलिस पदाधिकारी का लज्जा भंग करने के उद्देश्य से हाथ खींचने, अश्लील भाषा का प्रयोग करने, गाली-गलौज करने, धक्का-मुक्की करने व गोली मारने की धमकी देने व सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया. गैर जमानतीय धारा में प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने शुक्रवार की शाम दोनों युवकों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया था. इसके बाद एएसआइ ममता कुमारी ने एसएसपी को त्याग पत्र भेजा और वह ड्यूटी पर नहीं आ रही है.
कैसे हुई गिरफ्तारी
सूरज व रवि को पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) मुकेश कुमार के समक्ष सूरज व रवि को रविवार के दिन 11 बजे बयान देने के लिए बुलाया गया. पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
धनबाद के पुलिस प्रशासन पर से भरोसा उठा : राज सिन्हा
धनबाद. विधायक राज सिन्हा ने कहा है कि उनका धनबाद के पुलिस प्रशासन पर से भरोसा उठ गया है. भगवान पर ही भरोसा है. अब भगवान ही इंसाफ करेंगे. विधायक ने भाजपा नेता के पुत्र-भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेजने के सवाल पर कहा कि कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान से समझौैता नहीं हो सकता.
अब यह संगठन को देखना है कि कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान कैसे बचेगा. पुलिस को यह बताना होगा कि सूरज ने किस तरह से सरकारी काम में बाधा डाला. साथ ही जो पुलिस अधिकारी ऐसा आरोप लगा रही हैं, उनके भी रिकॉर्ड की भी जांच होनी चाहिए. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का क्या रुख होता है यह किसी से छिपा नहीं है.