यौन शोषण की शिकायत करने थाना गयी तो मारकर हाथ तोड़ा
धनबाद : शादी का झांसा देकर यौन शोषण की शिकायत लेकर थाना पहुंची पुटकी की एक युवती (17 वर्ष) ने पुटकी पुलिस पर मारपीट कर हाथ तोड़ देने का आरोप लगाया है. इसके बाद युवती ने भाजपा नेता रीता प्रसाद की मदद से एसएसपी से मामले की लिखित शिकायत की है. युवती ने थाना के […]
धनबाद : शादी का झांसा देकर यौन शोषण की शिकायत लेकर थाना पहुंची पुटकी की एक युवती (17 वर्ष) ने पुटकी पुलिस पर मारपीट कर हाथ तोड़ देने का आरोप लगाया है. इसके बाद युवती ने भाजपा नेता रीता प्रसाद की मदद से एसएसपी से मामले की लिखित शिकायत की है. युवती ने थाना के महिला जमादार सुषमा खलको पर मारपीट का आरोप लगाया है.
युवती का आरोप है कि खटाल के निवासी महेश साव ने प्रेम संबंध बनाकर उसका शोषण किया. अब वह शादी से मुकर गया है. मामले की शिकायत करने पुटकी थाना में गयी तो आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उल्टे थाना की जमादार सुषमा खलको ने मारपीट कर उसे जबरन घर भेज दिया गया. जमादार की पिटाई से उसका हाथ टूट गया है.
वहीं मुखिया पति प्रकाश पासवान समेत अन्य लोग उसके पिता को धमकी दे रहे हैं कि लड़की को यहां से हटा दो. पिता को गांव से निकालने की धमकी दी जा रही है.