गैस पाइपलाइन योजना की आज ऑनलाइन शुरुआत, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे शुरुआत, झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह होंगे मुख्य अतिथि

धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नयी दिल्ली के विज्ञान भवन से 22 नवंबर को 9वें चक्र की पाइप लाइन गैस सप्लाइ स्कीम की शुरुआत करेंगे. इसमें धनबाद व गिरिडीह जिले को भी शामिल किया गया है. इस दौरान 14 राज्यों में फैले हुए 124 जिलों के 50 भौगोलिक क्षेत्रों के लिए दसवें नगर गैस वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 4:19 AM
धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नयी दिल्ली के विज्ञान भवन से 22 नवंबर को 9वें चक्र की पाइप लाइन गैस सप्लाइ स्कीम की शुरुआत करेंगे. इसमें धनबाद व गिरिडीह जिले को भी शामिल किया गया है. इस दौरान 14 राज्यों में फैले हुए 124 जिलों के 50 भौगोलिक क्षेत्रों के लिए दसवें नगर गैस वितरण गोली चक्र का भी शुभारंभ करेंगे.
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण धनबाद के न्यू टाउन हॉल में अपराह्न 4 बजे से होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि स्थानीय सांसद पीएन सिंह, मेयर शेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा आदि होंगे. यह जानकारी बुधवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में गेल के मुख्य महाप्रबंधक एमपी महतो ने दी.
उन्होंने बताया कि धनबाद व गिरिडीह जिला से संबंधित कार्य गेल (जीएआइएल) को मिला है. गेल के महाप्रबंधक ने बताया कि यह योजना धनबाद-गिरिडीह जिले में चरणबद्ध रूप से 7002 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को कवर करेगी. प्रथम चरण में जिले में 30 सीएनजी स्टेशन और लगभग 50 हजार घरों को पाइपलाइन गैस से जोड़ा जायेगा.
प्रथम चरण में 650 इंच किलोमीटर का नेटवर्क बिछाया जायेगा. मौके पर महाप्रबंधक (गेल) बिक्रम भौमिक, उप महाप्रबंधक (गेल-गैस लिमिटेड) अजय सिन्हा, उप महाप्रबंधक (गेल) पवन त्रिपाठी, अपर समाहर्ता (आपूर्ति) शशि प्रकाश झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा आदि उपस्थित थी.
दिसंबर 2019 से आपूर्ति की उम्मीद : गेल के अधिकारियों ने बताया कि 10वें चरण के बीडिंग में धनबाद और गिरिडीह में पाइप लाइन से गैस आपूर्ति की प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत दिसंबर 2019 तक गैस आपूर्ति करनी है. वैसे सीएनजी का काम मार्च 2019 तक शुरू हो जायेगा.
24 घंटे निर्बाध गैस की आपूर्ति : गेल के जीएम श्री भौमिक ने बताया कि इस योजना के शुरू होने से धनबाद व गिरिडीह शहर भी बड़े व महानगरों की बराबरी कर सकेगा. शहरों के लोगों को 24 घंटे निर्बाध गैस की आपूर्ति संभव हो सकेगी. इसके आने के बाद सिलिंडरों के संग्रहण की परेशानी व बुकिंग से बचा जा सकेगा.
साथ ही यह परंपरागत ईंधन की तुलना में किफायती है. कम प्रदूषण उत्सर्जन के कारण पर्यावरण अनुकूल है तथा शहर में आसानी से उपलब्ध होगा. इसमें कोई मिलावट न होने के कारण वाहन के इंजन को लंबी आयु प्रदान करेगा.

Next Article

Exit mobile version