धनबाद : वासेपुर आरा मोड़ निवासी गफ्फार होटल के मालिक के बेटे मो. इरफान उर्फ सोनू पर बुधवार की रात स्कॉर्पियो चढ़ाने की कोशिश की गयी. सोनू के छोटे भाई की दो साल पहले हत्या कर दी गयी थी. हत्या के अभियुक्तों को पिछले दिनों कोर्ट से उम्रकैद की सजा हुई है. सोनू ने मामले में बैंक मोड़ थाना में देर रात शिकायत की है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सोनू की ओर से पुलिस को दिये गये आवेदन मे कहा गया है कि दो साल पहले उसके भाई विक्की की हत्या कर दी गयी थी. हत्या के मामले में उसने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पुलिस ने तीन लोगों अमन खान, अल्ताफ खान और जीशान खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
तीनों को कोर्ट से उम्रकैद की सजा हो चुकी है. नामजद अभियुक्त भोलू खान का बेटा राजा खान व बाबू खान का बेटा राजू खान फरार है. भाई की हत्या में इन दोनों अभियुक्तों के खिलाफ भी मेरी गवाही हो चुकी है. दोनों अभियुक्तों द्वारा हत्या का प्रयास किया जा रहा है.
मैं अपने साथी पप्पू के साथ होटल का सामान लेकर जा रहा था. कमर मकदुमी रोड नूरी मस्जिद के समीप विपरीत दिशा में आ रही स्कार्पियो ने तेजी व लापरवाही से मेरी बाइक को धक्का मारकर गिरा दिया. किसी तरह मैं बाइक छोड़कर रोड से दूर हो गया. आशंका है कि उनलोगों द्वारा मेरी हत्या की साजिश की गयी है.