185 करोड़ की लागत से कई योजनाओं का शिलान्यास

धनबाद : 14वें वित्त आयोग से स्वीकृत विकास योजना के तहत नगर निगम ने 185 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास शुरू कर दिया है. इसी के तहत शुक्रवार को वार्ड 23 व 21 में आठ विभिन्न जगहों पर योजनाओं का शिलान्यास मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप, डिप्टी मेयर एकलव्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2018 7:36 AM
धनबाद : 14वें वित्त आयोग से स्वीकृत विकास योजना के तहत नगर निगम ने 185 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास शुरू कर दिया है. इसी के तहत शुक्रवार को वार्ड 23 व 21 में आठ विभिन्न जगहों पर योजनाओं का शिलान्यास मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप, डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने संयुक्त रूप से किया. वार्ड 23 की पार्षद पुष्पा देवी ने सबसे पहले पूजा अर्चना की. नारियल फोड़ कर व फीता काटकर मेयर ने शिलान्यास किया.
बरटांड़ के पास भी योजना का शिलान्यास किया गया. यहां पार्षद अंदिला देवी थीं. उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है. योजना के तहत तमाम कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए नियमित इसकी मॉनीटरिंग की जायेगी. विकास कार्यों में निगम का अहम योगदान है. स्थानीय पार्षद को काम-काज देखना है. शनिवार को वार्ड 39, 9, 26, 27, 03 में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा.
इन योजनाओं का किया गया शिलान्यास
बरटांड़ बांध के सामने गणेश किराना स्टोर में विभिन्न पथ निर्माण : राशि 3.13 करोड़.
भुईंफोड़ हीरक मंदिर के पास में कई पथों का निर्माण : राशि 4.90 करोड़
पानी टंकी के पास कुसुम विहार में पथ निर्माण : राशि 4.99 करोड़
बचपन प्ले स्कूल कुसुम विहार में पथ निर्माण : राशि 4.97 करोड़
आस्था आटा चक्की के सामने कोड़ाडीह में विभिन्न पथ निर्माण : राशि 4.98 करोड़
रामा मेडिकल स्टोर सुगियाडीह में पथ निर्माण : राशि 4.65 करोड़
संदीप हाइटर्स सोसाइटी में विभिन्न पथ निर्माण : राशि 4.91 करोड़
नीलांचल कॉलोनी गेट के पास पथ निर्माण : राशि 3.97 करोड़ रुपये

Next Article

Exit mobile version