धनबाद को बनायेंगे अपराध मुक्त : एसएसपी
धनबाद : नये एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवार को धनबाद एसएसपी के रूप में पदभार संभाल लिया है. धनबाद के निवर्तमान एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी पीयूष पांडेय सहित जिला के पुलिस पदाधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए एसएसपी ने कहा कि उनका निर्णय परिस्थितियों के अनुसार होगा. […]
धनबाद : नये एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवार को धनबाद एसएसपी के रूप में पदभार संभाल लिया है. धनबाद के निवर्तमान एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी पीयूष पांडेय सहित जिला के पुलिस पदाधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए एसएसपी ने कहा कि उनका निर्णय परिस्थितियों के अनुसार होगा. अपराध रोकना पुलिस का कर्तव्य है. वह किसी भी हाल में धनबाद को अपराध मुक्त बनायेंगे.
एसएसपी ने कहा कि धनबाद में कोयला को लेकर ही ज्यादा अपराध की घटनाएं होती है. इस पर पूरी तरह लगाम लगाया जायेगा. पुलिस के बेसिक कार्य, विधि-व्यवस्था का संधारण, अपराधों की रोकथाम, कांडों के उद्भेदन पर फोकस रहेगा.
पब्लिक फ्रेंडली बनेगी पुलिस : एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाना ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. जनता के साथ पुलिस का अच्छा व्यवहार रहेगा तभी लोग पुलिस पर भरोसा कर सकेंगे. अपराध नियंत्रण में जनता का सहयोग भी बहुत जरूरी है.
अच्छे माहौल में विदा ले रहा हूं : चोथे
निवर्तमान एसएसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि ढाई साल के कार्यकाल में सहकर्मियों और धनबाद की जनता का पूरा सहयोग मिला. अपने कार्यकाल में तीन बार दुर्गापूजा, छठ जैसे पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में पार करने में सफलता पायी. इस दौरान जिले में कई आपराधिक घटनाएं हुईं. सभी के सहयोग से उन कांडों को त्वरित सुलझाने में भी सफल रहा. आज अच्छे माहौल में धनबाद से विदा ले रहा हूं.
धनबाद क्लब में एसएसपी को दी गयी विदाई
धनबाद : धनबाद के पूर्व एसएसपी मनोज रतन चोथे काे धनबाद क्लब की ओर से शुक्रवार को विदाई दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपायुक्त ए दोड्डे मौजूद थे. इस दौरान क्लब की ओर से श्री चोथे के कार्यों की प्रशंसा की गयी. श्री चोथे ने कहा कि धनबाद में उन्हें काफी प्यार मिला. मौके पर क्लब के सचिव संजीव बियोत्रा, वरीय उपाध्यक्ष वाइएन नरूला, उपाध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल, यमेश त्रिवेदी, विशाल गंडोत्रा, दीपक अग्रवाल, रीता चावड़ा, बरनाली गुप्ता, प्रीति त्रिवेदी, चेतन गोयनका, डॉ एके सिंह, डॉ ए चक्रवर्ती, डॉ प्रणय पूर्वे समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.
निर्मला नंद कंस्ट्रक्शन ने दी विदाई
निर्मला नंद कंस्ट्रक्शन की ओर से भी पूर्व एसएसपी मनोज रतन चोथे को विदाई दी गयी. कंस्ट्रक्शन की एमडी रमा सिन्हा व रंजन कुमार ने पूर्व एसएसपी को गुलाब का पौधा देकर सम्मानित किया. साथ ही उनके कार्यकाल की प्रशंसा की.