मन्नान के बेटे कांग्रेस छोड़ जायेंगे ओवैसी की पार्टी में!

धनबाद : वरीय कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री मो मन्नान मल्लिक के बेटे हुबान मल्लिक उर्फ बॉबी मल्लिक असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमिन में शामिल होने की तैयारी में हैं. बरवाअड्डा चरकपत्थर मदरसा में रविवार को एआइएमआइएम के प्रवक्ता सैयद असीम वकार का कार्यक्रम है. कार्यक्रम को लेकर बनाये गये बैनर में अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2018 8:31 AM
धनबाद : वरीय कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री मो मन्नान मल्लिक के बेटे हुबान मल्लिक उर्फ बॉबी मल्लिक असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमिन में शामिल होने की तैयारी में हैं. बरवाअड्डा चरकपत्थर मदरसा में रविवार को एआइएमआइएम के प्रवक्ता सैयद असीम वकार का कार्यक्रम है. कार्यक्रम को लेकर बनाये गये बैनर में अन्य मुस्लिम नेताओं के साथ हुबान के भी फोटो लगे हैं. लोगों से अपील की गयी है कि वे सैयद असीम वकार के स्वागत करें व अवाम के साथ चर्चा में भाग लें.
कांग्रेस में अपनी अनदेखी से परेशान हुबान अपना नया राजनीतिक ठिकाना तलाश रहे हैं. वह बहुजन समाज पार्टी या ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमिन के बड़े नेताओं के संपर्क में हैं. कई नेताओं से उनकी मुलाकात हुई है. वे दोनों में से किसी एक दल से धनबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
संपर्क करने पर हुबान मल्लिक ने कहा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमिन के प्रवक्ता का कार्यक्रम है. अावाम के साथ चर्चा कार्यक्रम है. हक की लड़ाई व सम्मान पर चर्चा होगी. अगर कांग्रेस पार्टी को उनलोगों को जरूरत नहीं है तो उनके जैसा युवा अपना राजनीतिक ठिकाना तलाशने के लिए तैयार है. अभी नया राजनीतिक दल में नहीं जा रहे हैं. राजनीतिक भविष्य के लिए तो वैसे दल से जुड़ना होगा जहां मान-सम्मान व हक मिले.

Next Article

Exit mobile version