हॉस्टल की छत से कूदी छात्रा, हालत गंभीर

धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्र के मनोरम नगर स्थित विद्या मंदिर हॉस्टल की छत से एक छात्रा ने सोमवार सुबह करीब तीन बजे छलांग लगा दी. गंभीर हालत में उसे रांची के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्रा के पिता ने हॉस्टल संचालक मनोज सिंह पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. उसके पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 5:13 AM
धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्र के मनोरम नगर स्थित विद्या मंदिर हॉस्टल की छत से एक छात्रा ने सोमवार सुबह करीब तीन बजे छलांग लगा दी. गंभीर हालत में उसे रांची के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्रा के पिता ने हॉस्टल संचालक मनोज सिंह पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. उसके पिता के अनुसार मनोज उसके साथ दुर्व्यवहार करता था.
हालांकि, मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि छात्रा का मोबाइल मिला है. उसमें घटना वाले दिन छात्रा ने एक नंबर पर रात एक बजे तक मैसेज किया है. फोन नंबर की जांच की जा रही है. वहीं हॉस्टल संचालक मनोज सिंह ने बताया कि रात में अचानक उन्हें आवाज सुनायी दी. बाहर आकर देखा तो नीचे छात्रा जमीन पर बेहोश पड़ी थी.
पहले तत्काल उसे पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बोकारो रेफर कर दिया. बोकारो रेफर करते ही मामले की सूचना उसके पिता को दी गयी. वह और उसके पिता उसे बोकारो ले गये. बोकारो जेनरल हॉस्पिटल से छात्रा को रांची के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया है.
बीए की छात्रा ने फांसी लगा आत्महत्या की
धनसार. नयी दिल्ली मुहल्ले में 22 वर्षीय छात्रा सविता कुमारी ने रविवार की रात अपने घर में छत के एंगल में गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. धनसार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. परिजनों का कहना है कि वह एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बीए की छात्रा थी. इन दिनों कुछ परेशान दिख रही थी. रविवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गयी. सुबह घरवालों ने देखा कि वह फांसी पर लटकी है.

Next Article

Exit mobile version