महिला ने किया आत्मदाह, पति हिरासत में, भूईंफोड़ शक्ति नगर की घटना, कारण गृहकलह

धनबाद : पति के साथ रोज-रोज के झगड़े से परेशान भूईंफोड़ शक्ति नगर की खुशबू देवी (30) ने सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे अपने शरीर में केरोसिन उड़ेल कर आत्मदाह कर लिया. आग लागने के बाद महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने बचाने की कोशिश की. लेकिन तब तक महिला पूरी तरह जल गयी थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 5:14 AM
धनबाद : पति के साथ रोज-रोज के झगड़े से परेशान भूईंफोड़ शक्ति नगर की खुशबू देवी (30) ने सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे अपने शरीर में केरोसिन उड़ेल कर आत्मदाह कर लिया. आग लागने के बाद महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने बचाने की कोशिश की. लेकिन तब तक महिला पूरी तरह जल गयी थी और उसके प्राण पखेरु उड़ गये थे.
उसने अपने घर में घटना को तब अंजाम दिया जब वह अकेली थी. पति मनोज वर्मा व्यवसाय पर निकला था. वह दुकानों में मधु सप्लाइ करता है. उसने तीनोें बच्चे प्रिया (10), ऋत्विक वर्मा (8) और रितेश (7) स्कूल गये हुए थे. मनोज के पिता उसी मकान के ऊपरी हिस्से में अलग रहते हैं. सरायढेला पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया है.
2008 में हुई थी शादी : राम अवतार प्रसाद वर्मा के इकलौते पुत्र मनोज का विवाह बनारस की खुशबू देवी से 2008 में हुआ था. शादी के बाद से ही दोनों में अक्सर झगड़ा होता था. पिता के अनुसार उनका बेटा काफी जिद्दी है. वह किसी की सुनने को तैयार नहीं रहता है.
बहू भी वैसी ही थी. वह भी बात-बात पर पति से झगड़ा किया करती थी. रविवार की शाम भी दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ था. थाना प्रभारी निरंजन तिवारी के अनुसार मृतका के मायके वाले बनारस से आने वाले हैं. उनके आने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version