ढुलू पर आरोप लगाने वाली महिला ने कहा : खौफ के साये में जी रही हूं

धनबाद : बाघमारा विधायक ढुलू महतो पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली भाजपा की जिला मंत्री कमला कुमार ने कहा है कि पुलिस ने अगर उसके मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की तो वह सपरिवार रांची में जा कर मुख्यमंत्री के सामने आत्मदाह कर लेगी. कुछ भी हो जाये, समझौता नहीं करेगी. सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 5:25 AM
धनबाद : बाघमारा विधायक ढुलू महतो पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली भाजपा की जिला मंत्री कमला कुमार ने कहा है कि पुलिस ने अगर उसके मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की तो वह सपरिवार रांची में जा कर मुख्यमंत्री के सामने आत्मदाह कर लेगी. कुछ भी हो जाये, समझौता नहीं करेगी.
सोमवार को यहां मीडिया से बात करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की जिला स्तरीय पदाधिकारी ने रोते हुए कहा कि मामला उजागर करने के बाद वह और उसका पूरा परिवार खौफ के साये में जी रहे हैं. उसे धमकियां मिल रही हैं. उसे आर्थिक रूप से कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. उसने अपनी और परिवार की जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. कहा कि वह अपनी लड़ाई जारी रखेगी.
‘सांसद रवींद्र पांडेय के साथ बाप-बेटी का संबंध’
‘पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. उलटा मुझे डिमोरलाइज किया जा रहा है.’
विधायक के आदमी कहते हैं ‘केस वापस लो. पैर पर झुक जाओ, नहीं तो गोली मार देंगे. इस डर से मेरे बच्चे स्कूल भी नहीं जा रहे हैं. पूरा परिवार भय के माहौल में जी रहा है ’
‘सेक्स रैकेट चलाती थी तो भाजपा में पदाधिकारी कैसे बनी. यह पार्टी के लिए भी सवाल है.’
‘विधायक ढुलू महतो रात में फोन करते थे, अश्लील बातें करते थे. पुलिस विधायक ढुलू महतो और मेरा मोबाइल फोन का कॉल डिटेल निकाले. सच्चाई सामने आ जायेगी.’
‘पार्टी में हर लड़की बिस्तर गर्म करने नहीं आती है.’

Next Article

Exit mobile version