आर्थिक तंगी के कारण गृह कलह ने बसी-बसायी दुनिया उजाड़ दी, पति ने फांसी लगाकर जान दी, पत्नी ने खुद को लगायी आग
धनबाद : आर्थिक तंगी के कारण रोज-रोज के गृहकलह से आजिज आकर कीर्तन मंडल (35) ने सोमवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पति को ऐसा करता देख पत्नी बबीता देवी (30) ने अपने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. गंभीर अवस्था में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. मामला सरायढेला […]
धनबाद : आर्थिक तंगी के कारण रोज-रोज के गृहकलह से आजिज आकर कीर्तन मंडल (35) ने सोमवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पति को ऐसा करता देख पत्नी बबीता देवी (30) ने अपने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. गंभीर अवस्था में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.
मामला सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुसमा का है. सोमवार की देर रात पति-पत्नी में जम कर झगड़ा हुआ था. इसके बाद आत्मघाती कदम उठाया गया. हो-हल्ला सुन आसपास के लोग दोनों को पीएमसीएच में ले गये. जहां चिकित्सकों ने कीर्तन को मृत घोषित कर दिया. वहीं पत्नी पीएमसीएच के बर्न वार्ड में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. कीर्तन बाइपास में चाट-झोला का ठेला लगाता था.
घर में मृतक के दो छोटे बच्चे व वृद्ध मां बची हैं. बबीता का मायका बलियापुर के गुलुडीह में हैं. उसके परिवार भी पीएमसीएच आये. शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी. कीर्तन मंडल की दो बहनें खबर पाकर आयी हैं. बड़ी की शादी बोकारो व दूसरी बहन की शादी चंदनकियारी में हुई है. दोनों को रो-रो कर बुरा हाल है.
पहले पत्नी आयी पीएमसीएच, बाद में पति
फांसी पर लटके कीर्तन मंडल के शव को किसी तरह नीचे उतारा गया. इससे पहले बबीता को गंभीर अवस्था में सोमवार की देर रात 2.26 बजे पीएमसीएच लाया गया. कीर्तन को 2.46 बजे पीएमसीएच की इमरजेंसी लाया गया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. देर शाम कीर्तन मंडल के शव का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
सरायढेला बैंक कॉलोनी में किशोरी ने फांसी लगा कर दी जान
धनबाद. सरायढेला थानांतर्गत बैंक कॉलोनी में कन्हैया लाला गुप्ता की पुत्री जुनू गुप्ता (14) ने फांसी लगा ली. गंभीर अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए प्रगति नर्सिंग होम में भर्ती कराया. बच्ची की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
देर शाम शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि पढ़ाई-लिखाई को लेकर बच्ची को परिजनों ने डांटा था. इसके बाद उसने यह कदम उठा लिया. सरायढेला पुलिस मामले की जांच कर रही है.
