कालका-हावड़ा मेल के डिब्बे में लगी आग
धनबाद : कालका-हावड़ा मेल के एक डिब्बे में मंगलवार को आग लग गयी. घटना में कोई झुलसा नहीं है. एक अधिकारी ने बताया कि कुरुक्षेत्र के निकट धीरपुर से धोड़ा खेड़ी रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार तड़के सीटिंग कम लगेज कोच में आग लग गयी. इंजन के निकट की एसएलआर बोगी (सीटिंग कम लगेज रेक) […]
धनबाद : कालका-हावड़ा मेल के एक डिब्बे में मंगलवार को आग लग गयी. घटना में कोई झुलसा नहीं है. एक अधिकारी ने बताया कि कुरुक्षेत्र के निकट धीरपुर से धोड़ा खेड़ी रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार तड़के सीटिंग कम लगेज कोच में आग लग गयी.
इंजन के निकट की एसएलआर बोगी (सीटिंग कम लगेज रेक) में धुआं भर गया. धुआं नजर आने पर ट्रेन को रोक दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
ट्रेन हरियाणा के कालका से अल-सुबह चली थी और इसे हावड़ा जाना था.