धनबाद : सांसद रवींद्र पांडेय पर दुष्कर्म के प्रयासों का आरोप लगाने वाली मुन्नी देवी ने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो जान दे दूंगी. मंगलवार को यहां गांधी सेवा सदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुन्नी देवी ने कहा कि 23 नवंबर को सांसद ने उनके साथ गलत करने का प्रयास किया. उनके गालों को छुआ. कहा कि मालामाल कर देंगे.
हल्ला करने की बात करने पर सांसद ने छोड़ा. बाहर निकलने लगी तो भाजपा की जिला मंत्री कमला कुमारी के पति राजीव माली तथा भाजपा के विनय सिंह ने उन्हें पकड़ लिया. कहा किसी से कुछ मत बोलना. तुम्हारे घर के पास नाली, गली बनवा देंगे. लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी. अगर इज्जत ही नहीं रहेगी तो जी कर क्या करेंगी. कहा दलित महिला हैं.
कमला ने कहा था बहुत पैसा मिलेगा
मुन्नी ने कहा कि वह चार वर्षों से भाजपा में सक्रिय हैं. कमला कुमारी ही उनको भाजपा में लायी थी. बोली थी कि बहुत पैसा मिलेगा, काम होगा. सांसद से भी कमला एवं उसके पति ने ही मिलवाया था. कहा कि थाना में केस कर जब लौट रही थी तो कमला, उसका पति तथा कुछ अन्य लोगों ने जबरन उन्हें रोका. झोंटा पकड़ कर पीटा.
विधायक ढुलू से नहीं कोई संबंध
विधायक ढुलू महतो से संबंध के सवाल पर कहा कि उनका कोई संबंध नहीं है. कमला के साथ ही दो बार विधायक से मिली थी. विधायक ठीक से पहचानते भी नहीं है. किसी के दबाव पर प्राथमिकी नहीं दर्ज करायी हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ टाइगर फोर्स के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.