धनबाद : घोड़े के पैरों में नाल ठोंक कर घुमाने वाले दो युवकों को सरायढेला पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर सरायढेला थाना में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एनिमल वेलफेयर बोर्ड के सदस्यों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि झरिया के दो युवक नदीम खान और रेयाजुद्धीन अंसारी दो घोड़े के पैरों में नाल ठोक कर उसे शहर में घुमाते है और फिर लोगों को नाल बेचते है.
नाल बिक जाने के बाद उसके पैरों में फिर से नाल ठोक देते हैं. इसके साथ घोड़ों के मुंह में दांतों के बीच लगाम के रूप में लोहे की पट्टी लगा दी जाती है. इससे घोड़ों को काफी तकलीफ होती है. बुधवार को दोनों युवकों को एनिमल वेलफेयर बोर्ड के राणा घोष, अजय भरतिया, रोशन कुमार, उत्तम कुमार, संजय गांगुली, सूरज कुमार, संदीप सिंह और सचिन सिंह ने घोड़ों सहित प्रगति नर्सिंग होम के पास से पकड़ा गया. घोड़ों की जांच के लिए वेटनरी सिविल सर्जन बिपीन मेहता को बुलाया गया. जांच में घोड़ों के शरीर पर चोट भी मिले हैं.