उद्योग बंद कर देंगे, पर ढुलू को रंगदारी नहीं देंगे
धनबाद : विधायक ढुलू महतो के खिलाफ हार्डकोक उद्यमियों ने मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन की जोड़ाफाटक स्थित एसोसिएशन के सभागार में बैठक हुई. उद्यमियों ने कहा कि विधायक ढुलू महतो को रंगदारी नहीं देंगे चाहें इंडस्ट्री बंद ही क्यों न करनी पड़े. जब तक बाघमारा क्षेत्र में रंगदारी प्रथा […]
धनबाद : विधायक ढुलू महतो के खिलाफ हार्डकोक उद्यमियों ने मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन की जोड़ाफाटक स्थित एसोसिएशन के सभागार में बैठक हुई. उद्यमियों ने कहा कि विधायक ढुलू महतो को रंगदारी नहीं देंगे चाहें इंडस्ट्री बंद ही क्यों न करनी पड़े. जब तक बाघमारा क्षेत्र में रंगदारी प्रथा बंद नहीं होगी तब तक न तो कोयला का उठाव करेंगे और न ही यहां की कोलियरियों में डीओ लगायेंगे.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि कोयलांचल के सभी हार्डकोक उद्यमी रंगदारी के खिलाफ एकजुट हैं. अब विधायक ढुलू महतो के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. बीसीसीएल की ओर से नवंबर माह में बाघमारा क्षेत्र में जो ऑफर निकाला गया है उसमें भी डीओ नहीं लगाया जायेगा.
बीसीसीएल सीएमडी से मिल कर डीओ नहीं लगाने से संबंधी मेमोरेंडम सौंपेंगे. डीसी, एसएसपी, सीएमडी, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी जायेगी. मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को मेल व ट्यूटर पर भी अपनी व्यथा बतायी जायेगी. अब मजदूरों की मजदूरी उनके एकाउंट में एप के माध्यम से सीधे दी जायेगी. रांची व दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक ढुलू के आतंक की कहानी बतायी जायेगी.
- इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन की बैठक में लिये गये कई निर्णय
- बाघमारा क्षेत्र की कोलियरियों से न तो कोयला का उठाव करेंगे और न ही डीओ लगायेंगे
- मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को मेल व ट्यूटर पर लिखेंगे अपनी व्यथा
- नवंबर में बाघमारा क्षेत्र के ऑफर में नहीं लगायेंगे डीओ
- रांची व दिल्ली में सुनायेंगे विधायक ढुलू के आतंक की दास्तां
रंगदारी 650 से बढ़ा की 1250 रुपये प्रति टन
एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि 12 नवंबर 2018 तक 650 रुपये प्रति टन मजदूरों के नाम पर रंगदारी ली जाती थी. 19 नवंबर से रंगदारी बढ़ा कर 1250 रुपये प्रति टन कर दी गयी. जो उद्यमी 1250 रुपये प्रति टन नहीं दे रहे हैं उनका ट्रक वापस लौटा दिया जा रहा है. विधायक ढुलू महतो ने बाघमारा क्षेत्र में कोयला उठाव रोक रखा है. अब उनकी रंगदारी नहीं चलने दी जायेगी, चाहें इंडस्ट्री बंद ही क्यों न करनी पड़े.
मानहानि का केस करेंगे : ढुलू
आरोप 1 : मजदूरों की आड़ में हार्डकोक उद्यमियों से रंगदारी मांग रहे हैं?
ढुलू महतो : आरोप निराधार है. उद्यमी बिना साक्ष्य के रंगदारी का आरोप लगा रहे हैं. उनके खिलाफ मानहानि का केस करेंगे. एक भी भट्ठा मालिक बताये कि कभी भी मेरी उनसे बात भी हुई है. लोडिंग मजदूर कह रहे हैं कि विधायक की आड़ में भट्ठा मालिक उनका (मजदूरों का) का शोषण कर रहे है.
आरोप 2 : लिंकेज होल्डरों का कोयला उठने नहीं दे रहे?
ढुलू महतो : भट्ठा मालिक और मजदूरों का मामला है. इसमें मेरा कोई रोल नहीं है. अगर मुझे इसमें बेवजह घसीटा गया तो मैं किसी को छोड़ने वाला नहीं.
आरोप 3 : सरकार उद्योग लगाने के लिए मोमेंटो झारखंड करती है और आप उद्योग बंद कराने में जुटे हैं?
ढुलू महतो : 90 प्रतिशत चोरी के कोयला से हार्डकोक भट्ठा चलाने वाले उद्यमी अपने को ईमानदार बता रहे हैं. बीएन सिंह उनके सरदार हैं. इसकी जांच होनी चाहिए कि वे चोरी के कोयला से भट्ठा चला रहे हैं कि नहीं?
आरोप 4 : 650 की बजाय 1250 रुपये लोडिंग चार्ज क्या उचित है ?
ढुलू महतो : देखिए ये लोडिंग मजदूर और भट्ठा मालिक के बीच की बात है. दोनों पक्षों को आपस में मिल-बैठक कर निर्णय लेना चाहिए. विधायक के नाते मेरे पास मामला आता तो बात और थी. लेकिन जिस मामले की मुझे जानकारी ही नहीं है उस पर कुछ बोलना ठीक नहीं होगा.