धनबाद : माफिया तत्वों के इशारे पर रंगदारी का अारोप लगा रहे हैं बीएन सिंह : ढुल्लू
कानूनी नोटिस भेज सात दिनों में आरोप का खंडन करने को कहा धनबाद : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कोयला लदाई के नाम पर रंगदारी वसूलने का आरोप लगानेवाले इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह पर जवाबी हमला किया है. उन्होंने सिंह को कानूनी नोटिस भेज कर आरोपों का सात दिन में खंडन […]

कानूनी नोटिस भेज सात दिनों में आरोप का खंडन करने को कहा
धनबाद : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कोयला लदाई के नाम पर रंगदारी वसूलने का आरोप लगानेवाले इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह पर जवाबी हमला किया है. उन्होंने सिंह को कानूनी नोटिस भेज कर आरोपों का सात दिन में खंडन करने अन्यथा मानहानि का मुकदमा झेलने के लिए तैयार रहने की धमकी दी है.
सर्किट हाउस में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेता ढुल्लू ने कहा कि बीएन सिंह माफिया के रिश्तेदार हैं. माफिया के इशारे पर राजनीतिक साजिश के तहत उन पर रंगदारी का आरोप लगा रहे हैं. वह अवैध कोल कारोबारियों के सिंडिकेट के सहारे अपना हार्डकोक भट्ठा चला रहे हैं. भट्ठा में मजदूरों का शोषण कर रहे हैं.
माफिया के लिए चंदा कर चुनाव में देते हैं. गलत अारोप लगा कर उनकी (ढुल्लू महतो की) छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे माफिया व कुछ राजनीतिज्ञ हैं.
विधायक ढुल्लू महतो ने कहा : मैं माफिया से डरनेवाला नहीं हूं. मैं माफिया व कोल कारोबारियों के चंदे से नहीं, बल्कि बाघमारा की गरीब जनता व किसानों के आशीर्वाद से चुनाव जीतता हूं. पहले धनबाद में जिस तरह से गोली-बम और लाठी के दम पर माफिया के पहलवान मजदूरों का शोषण करते थे, बीएन सिंह उसी नीति पर चलना चाहते हैं.
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मजदूरों के लिए लड़नेवाले ढुल्लू को चारों ओर से कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. डराने व फंसाने की कोशिश हो रही है. अब यह सब चलनेवाला नहीं है. मजदूर और उसका बेटा जागरूक हो गया है.