धनबाद : ….जब शारीरिक शोषण का आरोप लगानेवाली कमला ने कहा, ढुल्लू जान से मारने की दे रहे धमकी, सीबीआइ जांच हो

धनबाद : भाजपा विधायक ढुल्लू महतो पर शारीरिक शोषण का आरोप लगानेवाली धनबाद निवासी कमला कुमारी ने कहा है कि उसे धनबाद में न्याय नहीं मिल रहा है़ धनबाद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है़ पुलिस विधायक के पक्ष में काम कर रही है़ विधायक के लोग बार-बार फोन कर थाना में दर्ज मामला उठाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 5:59 AM

धनबाद : भाजपा विधायक ढुल्लू महतो पर शारीरिक शोषण का आरोप लगानेवाली धनबाद निवासी कमला कुमारी ने कहा है कि उसे धनबाद में न्याय नहीं मिल रहा है़ धनबाद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है़ पुलिस विधायक के पक्ष में काम कर रही है़ विधायक के लोग बार-बार फोन कर थाना में दर्ज मामला उठाने को कह रहे है़ं जान से मारने की धमकी दी जा रही है़ कमला कुमारी रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात कर रही थीं.

उन्होंने पूरे मामले में सीबीआइ जांच की मांग करते हुए कहा कि विधायक के साथ-साथ उनके लोग भी गलत करना चाह रहे थे. जब मैंने मना किया, तो मुझे कई तरह की धमकी दी गयी. ब्यूटी पार्लर को यह कह कर बंद करवा दिया गया कि यहां देह व्यापार होता है़ विधायक के लोग हमारे चरित्र पर सवाल उठा रहे है़ं सीबीआइ जांच हुई, तो विधायक से जुड़े कई मामले में पर्दा उठेगा.