धनबाद : जीआरपी के डीएसपी टू साजिद जाफर के जर्जर क्वार्टर की मरम्मत नहीं हो रही है. इसके लिए वह डीआरएम ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.
पिछले तीन महीने से वह किराये के मकान में रह रहे हैं. साजिद जाफर ने धनबाद में 27 अगस्त 2018 को योगदान दिया था. उन्हें एसआरपी कार्यालय के सामने जो क्वार्टर दिया गया है, वह बहुत ही जर्जर है. कभी भी हादसा हो सकता है. इसे लेकर डीएसपी कई बार रेल अधिकारियों से मिले. लेकिन कोई सुन नहीं रहा.
कैसे रहें जर्जर आवास में
डीएसपी साजिद जाफर ने बताया कि तीन माह से ज्यादा समय में मैं किराये के मकान में रह रहा हूं. जो क्वार्टर मिला है, उसकी छत से पानी टपकता है. दीवार के पलस्टर झड़ चुके हैं और ईंट दिख रही है. फर्श पूरी तरह से खराब हो चुके हैं. बिजली का वायर खुला हुआ है. ऐसे में रहना हादसे को न्योता देना है.
