धनसार : सर, मुझे मेरी पत्नी से बचाइए
धनसार : सर, मुझे मेरी पत्नी व उसके प्रेमी से बचाइए! दोनों मेरी हत्या कर संपत्ति हड़प लेंगे. धनसार थाना में शुक्रवार को यह शिकायत पतराकुल्ही निवासी चाउमीन विक्रेता संजीव अरोरा ने की. उसकी शिकायत पर पुलिस ने संजीव की पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. संजीव का कहना है […]
धनसार : सर, मुझे मेरी पत्नी व उसके प्रेमी से बचाइए! दोनों मेरी हत्या कर संपत्ति हड़प लेंगे. धनसार थाना में शुक्रवार को यह शिकायत पतराकुल्ही निवासी चाउमीन विक्रेता संजीव अरोरा ने की. उसकी शिकायत पर पुलिस ने संजीव की पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
संजीव का कहना है कि उसकी पत्नी का प्रेम संबंध झरिया के एक युवक के साथ है. मना करने पर दोनों उसे गाली गलौज व मारपीट कर हत्या की धमकी देते हैं. संजीव ने इन दोनों से उसकी जान की खतरा होने की बात कही है. इस संबंध में कई बार वरीय पुलिस अधिकारियों को भी सूचना दी है. दोनों ने उस पर कई बार हमला भी किया है.