Advertisement
धनबाद जेल में छापा, वार्डों की तलाशी
खैनी-चुनौटी और ताश की गड्डी के सिवा कुछ नहीं मिला धनबाद : धनबाद जेल में शनिवार की रात लगभग दो घंटे तक छापामारी की गयी. कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. सिटी एसपी पीयूष पांडेय, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राकेश दूबे व सदर अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम के नेतृत्व में चली छापामारी में पुलिस उपाधीक्षक मुकेश […]
खैनी-चुनौटी और ताश की गड्डी के सिवा कुछ नहीं मिला
धनबाद : धनबाद जेल में शनिवार की रात लगभग दो घंटे तक छापामारी की गयी. कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. सिटी एसपी पीयूष पांडेय, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राकेश दूबे व सदर अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम के नेतृत्व में चली छापामारी में पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार, जगदीश प्रसाद, दिनेश गुप्ता, सरिता मूर्मू , विजय कुमार कुशवाहा, गोपाल कलुन्डिया, बैंक मोड़, धनसार, सरायढेला, गोविंदपुर व धनबाद थानेदार के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. जेल अधीक्षक अजय प्रजापति व जेलर अनिमेश चौधरी भी साथ थे. जेल में साढ़े आठ बजे से पौने 10 बजे तक एक-एक वार्ड की तलाशी ली गयी.
विधायक संजीव सिंह, रघुकुल समर्थकों के वार्ड समेत सभी 27 वार्ड व हॉस्पिटल वार्ड की तलाशी ली गयी. महिला वार्ड की भी तलाशी हुई. तलाशी में खैनी, चुनौटी, ताश की गड्डी व एक रेजर मिला है. ठंड की रात में जेल में तलाशी से बंदियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement