धनबाद : कोहरे के कारण सप्ताह में एक दो दिन रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

धनबाद : कोहरे के कारण रेलवे प्रशासन ने बुधवार को कई ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है. कई ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कटौती की गयी है. इससे आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसके पहले 13 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक धनबाद से खुलने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2018 7:10 AM
धनबाद : कोहरे के कारण रेलवे प्रशासन ने बुधवार को कई ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है. कई ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कटौती की गयी है. इससे आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसके पहले 13 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक धनबाद से खुलने वाली लुधियाना एक्सप्रेस को रद्द करने का आदेश आ गया है.
इसके साथ ही बुधवार को धनबाद से गुजरने वाली चार और ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है. इसमें अप व डाउन के जम्मूतवी एक्सप्रेस व अप व डाउन में अजमेर सियालदह के परिचालन के दिनों में कटौती की गयी है.
कई दिन रहेगी रद्द
धनबाद से गुजरने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को जम्मू से रद्द रहेगी. इसमें 19, 26 दिसंबर, 2, 9, 16, 23 एवं 30 जनवरी, 6 व 13 फरवरी शामिल है. 13152 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस कोलकाता से प्रत्येक शुक्रवार को रद्द रहेगी.
यह ट्रेन कोलकाता से 21 व 28 दिसंबर, 4, 11, 18 एवं 25 जनवरी, 1, 8 एवं 15 फरवरी को रद्द रहेगी. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में दो दिन बुधवार व शनिवार को सियालदह से रद्द रहेगी. यह ट्रेन 15, 19, 22, 26 एवं 29 दिसंबर, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 एवं 30 जनवरी, 02, 06, 09, 13 एवं 16 फरवरी को रद्द रहेगी. वहीं 12988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस अजमेर से मंगलवार व शुक्रवार को रद्द रहेगी. यह ट्रेन अजमेर से 14, 18, 21, 25 व 28 दिसंबर, 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25 एवं 29 जनवरी, 01, 05, 08, 12 एवं 15 फरवरी को रद्द रहेगी.
देर रात खुलेगी लुधियाना एक्स.
धनबाद. कोहरा के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में बुधवार को धनबाद से खुलने वाली 13307 लुधियाना एक्सप्रेस धनबाद से 5.10 घंटा लेट देर रात 2.30 बजे खुलेगी, 12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस हावड़ा से 1.55 घंटा लेट 01.30 बजे खुलेगी व 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस सियालदह से 2.05 घंटा लेट देर रात 01.00 बजे खुलने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version