Advertisement
धनबाद : बाइक जांच के दौरान सिपाही और व्यवसायी में हाथपाई
धनबाद : बाइक चेकिंग अभियान के दौरान गुरुवार को सरायढेला थाना मोड़ पर धैया निवासी व्यवसायी पंकज कुमार और एक सिपाही के बीच हाथापाई हो गयी. इस मामले में पुलिस ने व्यवसायी को हिरासत में ले लिया. पंकज कुमार की बिजली के समान की दुकान है. बताया जा रहा है कि पंकज कुमार आइएसएम की […]
धनबाद : बाइक चेकिंग अभियान के दौरान गुरुवार को सरायढेला थाना मोड़ पर धैया निवासी व्यवसायी पंकज कुमार और एक सिपाही के बीच हाथापाई हो गयी. इस मामले में पुलिस ने व्यवसायी को हिरासत में ले लिया. पंकज कुमार की बिजली के समान की दुकान है. बताया जा रहा है कि पंकज कुमार आइएसएम की ओर से स्टीलगेट जा रहे थे.
थाना मोड़ पर पुलिस बाइक चेकिंग कर रही थी. पंकज ने हेलमेट नहीं पहना था. इसपर पुलिस वालों ने उन्हें रोक दिया. पुलिस के अनुसार पंकज ने बाइक रोकते ही पुलिस वालों से बदतमीजी कर दी. वह एक सिपाही से हाथापाई भी करने लगा. वहीं पंकज कुमार के अनुसार पुलिसवालों ने बाइक चेकिंग के दौरान उनसे दुर्व्यवहार किया.
बाइक रोकते ही गाड़ी की चाबी निकाल ली और गाली-गलौज की गयी. इसका विरोध करने पर उन्हें मारा-पीटा गया. पुलिस ने पंकज कुमार को हिरासत में ले लिया है. बताते चले कि कुछ दिनों पूर्व बाइक जांच के दौरान भाजपा नेता के पुत्र और एएसआई ममता कुमारी में विवाद हुआ था. इसके बाद भाजपा नेता के पुत्र व भतीजे को पुलिस ने जेल भेज दिया था.
जिले में लगातार हो रही जांच : जिले के हर थाना में पुलिस रोज बाइक जांच कर रही है. अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक पुलिस बाइक चेकिंग अभियान चला रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement