Loading election data...

धनबाद : लकी ड्रा के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी

धनबाद : लकी ड्रा के नाम पर डेढ़ लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है. भुक्तभोगी हीरापुर निवासी पार्थ नंद ने मामले की प्राथमिकी धनबाद थाना में दर्ज करायी है. भुक्तभोगी के अनुसार उन्होंने एक माह पूर्व ऑनलाइन जूते खरीदे थे. उसके कुछ दिनों बाद उनके नंबर पर फोन आया. फोन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2018 7:11 AM
धनबाद : लकी ड्रा के नाम पर डेढ़ लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है. भुक्तभोगी हीरापुर निवासी पार्थ नंद ने मामले की प्राथमिकी धनबाद थाना में दर्ज करायी है. भुक्तभोगी के अनुसार उन्होंने एक माह पूर्व ऑनलाइन जूते खरीदे थे. उसके कुछ दिनों बाद उनके नंबर पर फोन आया.
फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को कंपनी का मैनेजर बताते हुए कहा कि उनका लकी ड्रा निकला है. इसमें उन्हें कार मिलने वाला है. इसके लिए उन्हें कुछ रकम जमा करानी होगी. इसके बाद उन्हें कंपनी की ओर से कार दी जायेगी. इसे लेकर उन्हें एक बैंक खाता दिया गया था. इसमें एक माह में उन्होंने धीरे-धीरे कर डेढ़ लाख रुपये जमा कराये. बताया कि रुपये जमा कराने के बाद जब उन्होंने कार मांगी तो उनसे फोन पर बदतमीजी की गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बैंक खाते से उड़ाये 80 हजार रुपये
पुटकी. मुनीडीह ओपी क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी निवासी योगेंद्र प्रसाद ने मुनीडीह ओपी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी के अनुसार श्री प्रसाद के एसबीआई बैंक मोड़ धनबाद शाखा के बैंक खाते से एटीएम के माध्यम से 80 हजार रुपये की निकासी अवैध तरीके से हुई है. पैसे की निकासी आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के एटीएम से 11 दिसंबर को 20–20 हजार कर दो बार और 12 दिसंबर को चालीस हजार हुई हैं. मुनीडीह ओपी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version