धनबाद : किसी उद्यमी के चंदा या आशीर्वाद से विधायक नहीं बना हूं : ढुल्लू महतो

बीएन सिंह की संपत्ति की हो सीबीआइ जांच धनबाद : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने हार्ड कोक एसोसिएशन के अध्यक्ष व सदस्यों के खिलाफ सीधा मोर्चा खोलते हुए कहा कि वह रंगदारी के फर्जी आरोपों से डरनेवाले नहीं हैं. किसी उद्यमी के चंदा या आशीर्वाद से विधायक नहीं बने हैं. मजदूरों के आशीर्वाद से जीतते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2018 7:41 AM

बीएन सिंह की संपत्ति की हो सीबीआइ जांच

धनबाद : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने हार्ड कोक एसोसिएशन के अध्यक्ष व सदस्यों के खिलाफ सीधा मोर्चा खोलते हुए कहा कि वह रंगदारी के फर्जी आरोपों से डरनेवाले नहीं हैं. किसी उद्यमी के चंदा या आशीर्वाद से विधायक नहीं बने हैं. मजदूरों के आशीर्वाद से जीतते हैं और आगे भी जीतेंगे.

बाघमारा के मजदूर त्याग, तपस्या को तैयार हैं. शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में महतो ने कहा : हार्ड कोक एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह मुझ पर रंगदारी मांगने के आरोप को साबित करें, नहीं तो दो-तीन दिनों में उनके खिलाफ न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दर्ज करायेंगे. इसकी प्रक्रिया चल रही है.

नोटिस दिया जा चुका है. एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह को माफिया बताते हुए विधायक ने कहा : उनकी संपत्ति की जांच सीबीआइ से होनी चाहिए. सिंह के भाइयों ने बाउरी बन कर बीसीसीएल में नौकरी ली. इसकी भी जांच करा कर कार्रवाई करनी चाहिए. पीएम, सीएम को ट्वीट करनेवाले डीसी को क्यों नहीं मांग पत्र दे रहे हैं. डीसी, एसएसपी के नेतृत्व में त्रिपक्षीय वार्ता हो. राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय द्वारा रंगदारी मामले में विधायकों पर कार्रवाई संबंधी बयान के बारे में पूछने पर कहा कि बिना जांच के कैसे कार्रवाई होगी. अगर सरयू राय देश के राष्ट्रपति हैं, तो कार्रवाई कर दें.

बीएन सिंह बतायें कब और कहां मांगी रंगदारी : सिन्हा

धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह को खुली चुनौती देते हुए पूछा कि कब और कहां रंगदारी की मांग की गयी.

सिंह केवल छवि धूमिल करने के लिए अनर्गल आरोप नहीं लगायें. शनिवार को जगजीवन नगर स्थित आवासीय कार्यालय में विधायक ने कहा कि मैंने इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन से कभी चंदा तक नहीं लिया. भाजपा के जिलाध्यक्ष रहते हुए भी कभी कोई आर्थिक सहयोग नहीं लिया.

विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में स्थानीय युवकों, मजदूरों को काम देने की मांग की है. रोजगार की मांग करना रंगदारी नहीं है. आज तक मुझ पर धारा 107 तक के तहत कोई मुकदमा नहीं हुआ है. इस तरह के आरोपों से छवि धूमिल करने की कोशिश हो रही है. क्षेत्र की जनता मुझे जानती है.

Next Article

Exit mobile version