रांगाटांड़ में रेलवे ने चलाया बुलडोजरश्‍ झुग्गी-झोंपड़ी और खटाल हटाये गये

धनबाद : रांगाटांड़ रेलवे कॉलोनी में रविवार को अतिक्रमण हटाया गया. रेलवे की टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध झुग्गी-झोंपड़ी और खटाल ध्वस्त कर दिये. कई लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन रेलवे प्रशासन ने किसी की एक नहीं सुनी. टीम में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर केएन सिंह के अलावा दर्जनों जवान के साथ आइओडब्ल्यू व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2018 6:34 AM
धनबाद : रांगाटांड़ रेलवे कॉलोनी में रविवार को अतिक्रमण हटाया गया. रेलवे की टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध झुग्गी-झोंपड़ी और खटाल ध्वस्त कर दिये. कई लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन रेलवे प्रशासन ने किसी की एक नहीं सुनी. टीम में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर केएन सिंह के अलावा दर्जनों जवान के साथ आइओडब्ल्यू व एइएन उपस्थित थे.
डीआरएम अनिल कुमार मिश्र ने शनिवार को रांगाटांड़ रेल कॉलोनी का निरीक्षण किया था. दूसरे दिन ही कॉलोनी में अवैध रूप से बनी एक दर्जन झुग्गी झोंपड़ी तोड़ दी गयी. दो खटाल भी हटायी गयी. रेलवे सूत्रों के अनुसार यह अभियान अभी जारी रहेगा और दूसरी कॉलोनियों में भी चलेगा.
बीसीसीएल में नये पैच खोलने पर मंथन
धनबाद. बीसीसीएल एफडी की बैठक रविवार को सीएमडी गोपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नये पैच खोलने पर मंथन हुआ. कहा गया कि उत्पादन लक्ष्य हासिल करने व कंपनी की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए नया पैच जरूरी है.
बैठक में बीसीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल (ओपी) देवल गंगोपाध्याय, डायरेक्टर टेक्निकल (पी एंड पी) एनके त्रिपाठी, डायरेक्टर पर्सनल आरएस महापात्रा, डीएफ केएस राजशेखर सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version