24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : शंटिंग के दौरान पटरी से उतरी धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्स.

धनबाद : धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार को धनबाद यार्ड में शंटिंग के दौरान डी-रेल हो गयी. दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन को पटरी पर लाया गया. इस कारण सियालदह राजधानी एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन पर 15 मिनट, आसनसोल-बरकाकाना सवारी गाड़ी व गोमो-आसनसोल सवारी गाड़ी आधा घंटा लेट से पहुंची. जबकि लुधियाना एक्सप्रेस लेट से […]

धनबाद : धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार को धनबाद यार्ड में शंटिंग के दौरान डी-रेल हो गयी. दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन को पटरी पर लाया गया. इस कारण सियालदह राजधानी एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन पर 15 मिनट, आसनसोल-बरकाकाना सवारी गाड़ी व गोमो-आसनसोल सवारी गाड़ी आधा घंटा लेट से पहुंची.
जबकि लुधियाना एक्सप्रेस लेट से प्लेटफॉर्म पर प्लेस किया गया और ट्रेन 45 मिनट से ज्यादा लेट खुली. जानकारी के अनुसार पटना से धनबाद आने के बाद ट्रेन को यार्ड में प्लेस किया जा रहा था. शाम में लगभग 18:35 बजे यार्ड के आठ नंबर शंटिंग लाइन में ट्रेन का एक साधारण कोच डी-रेल हो गया और घिसटाता हुआ कुछ दूर तक गया. इससे ट्रैक में भी थोड़ी गड़बड़ी हो गयी.
घटना के तुरंत बाद रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया. थोड़ी देर के अंदर एआरटी वैन पहुंचा और 20.30 बजे तक बोगी को उठा लिया गया. रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं. रेलवे यार्ड में शंटिंग के दौरान अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं.
धनबाद आने वाली कई ट्रेनें री-शिड्यूल
धनबाद : धनबाद आने वाली कई ट्रेन रविवार को री-शिड्यूल की गयी. 12311 कालका मेल हावड़ा स्टेशन से 2.25 घंटा लेट 22.05 बजे, 13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस जम्मू से 3.05 घंटा लेट 22.00 बजे खुली जबकि 22388 ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस धनबाद से 1.35 घंटा लेट 18.00 बजे रवाना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें