धनबाद : 32वें दिन भी कोयले का उठाव नहीं, रंगदारी से त्रस्त उद्यमियों ने पीएम, सीएम को लिखा पत्र

धनबाद : कोयला लोडिंग में रंगदारी के खिलाफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन की ओर से एक जनवरी, 2019 से धनबाद के सभी हार्डकोक इंडस्ट्रीज (लिंकेज भट्ठे) बंद कर देने और चाबी मुख्यमंत्री व धनबाद के उपायुक्त को सौंपने की घोषणा के बाद 24,000 से अधिक लोगों के बेरोजगार होने की आशंका उत्पन्न हो गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2018 7:57 AM
धनबाद : कोयला लोडिंग में रंगदारी के खिलाफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन की ओर से एक जनवरी, 2019 से धनबाद के सभी हार्डकोक इंडस्ट्रीज (लिंकेज भट्ठे) बंद कर देने और चाबी मुख्यमंत्री व धनबाद के उपायुक्त को सौंपने की घोषणा के बाद 24,000 से अधिक लोगों के बेरोजगार होने की आशंका उत्पन्न हो गयी है.
वर्तमान में धनबाद में 120 हार्डकोक भट्ठे संचालित हैं. इनमें 94 लिंकेज व 26 प्राइवेट भट्ठे हैं, जिसमें 24,000 से अधिक लोगों का रोजगार मिला हुआ है. इधर, बाघमारा कोयलांचल में रंगदारी के खिलाफ उद्यमियों की मोर्चाबंदी बरकरार है. मंगलवार को 32वें दिन भी लिंकेज व फॉरवर्ड ऑक्शन से कोयला खरीदने वाले व्यवसायियों ने बीसीसीएल के एक से पांच तक की कोलियरियों क्षेत्रों से कोयला उठाव नहीं किया.
रंगदारी वसूली से त्रस्त इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को त्राहिमाम पत्र भेजा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास को लिखे पत्र में एसोसिएशन ने स्पष्ट कहा है कि ‘विधायक ढुलू महतो बाघमारा क्षेत्र में अवैध वसूली करवाते हैं. बाघमारा में बीसीसीएल की एक दर्जन से अधिक कोलियरी क्षेत्र विधायक ढुलू महतो और उनके वफादार समर्थकों से नियंत्रित है, जो अपने वफादारों से जबरन वसूली करवाते हैं.’
टूट गया है सब्र का बांध : बीएन सिंह
इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि व्यवसायियों के सब्र का बांध टूट गया है. दो साल पहले विधायक ढुलू महतो खुद जोड़ाफाटक स्थित इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के कार्यालय आये थे.
उद्यमियों के सामने प्रतिटन 450 रुपये लोडिंग चार्ज देने पर सहमति बनी थी. लेकिन कुछ माह बाद ढुलू महतो ने प्रतिटन 200 रुपये लोडिंग चार्ज बढ़ा दिया. इ-ऑक्शन बंद होने के बाद इसे 1250 रुपये कर दिया. जो उद्यमी प्रतिटन कोयला लोडिंग पर 1250 रुपये देने से इनकार किया, उनकी गाड़ियां लौटायी जाने लगी.
मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश : ढुलू
बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कहा है कि मजदूरों की लोडिंग दर क्या है? रेट कब बढ़ा-घटा है? इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मजदूर अगर अपना हक मांगते हैं तो मिलना चाहिए. विधायक होने के नाते अगर मजदूर मुझसे मदद मांगेंगे तो हम तैयार हैं. मैं मजदूरों के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूं. बीएन सिंह माफिया के रिश्तेदार हैं. माफिया के इशारे पर राजनीति के तहत मुझ पर रंगदारी का आरोप लगा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version