धनबाद : बैंक मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बदमाशों ने दस-दस रुपये के पांच नोट गिरा कर गुप्ता एनर्जी पेट्रोल पंप बस्ताकोला के कर्मी रमेश शर्मा के चार लाख 87 हजार रुपयों से भरा बैग लेकर चंपत हो गये. घटना मंगलवार दोपहर की है. दोनों बदमाशों और घटना के फोटो बैंक के सीसीटीवी में कैद हैं.
दोनों का चेहरा साफ नजर आ रहा है. बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही वह दोनों को पकड़ लेगी. पेट्रोल पंप झरिया के जाने-माने कारोबारी राजेंद्र गुप्ता का है.
कैसे घटी घटना
झरिया निवासी पेट्रोल पंप कर्मी रमेश शर्मा रोज की तरह आज भी करीब 12:30 बजे सेल की रकम जमा करने बैंक पहुंचे. वह लाइन में लग गये. उनके पीछे दो युवक आकर लाइन में लग गये. थोड़ी देर के बाद उनमें से एक युवक ने रमेश से कहा कि उनके पैसे गिरे हुए हैं.
रमेश ने पीछे देखा तो दस -दस रुपये के पांच नोट गिरे हुए थे. उन्होंने युवकों से कहा कि यह पैसा उनका नहीं है. युवकों ने रमेश से कहा कि पैसे किसी बैंक कर्मी को दे दें.
रमेश अपना पैसे भरा बैग काउंटर पर रख कर बैंक मैनेजर के कमरे में चले गये. इतने देर में दोनों युवक पैसे का बैग लेकर फरार हो गये. जब वह लौटे तो न तो दोनों युवक थे और न ही काउंटर में पैसों से भरा उनका बैग.
दो घंटे तक किसी को नहीं बताया
रमेश शर्मा ने रकम गायब होने की बात दो घंटे तक किसी को नहीं बतायी. 12:30 बजे से 2:30 बजे तक वह अकेले ही दोनों युवकों और अपने पैसों की तलाश करते रहे. वह ऊपर- नीचे करते रहे.
जब थक गये तो आखिर में मामले की जानकारी उन्होंने बैंक मैनेजर सुमन सिंह को दी. बैंक के सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि पेट्रोल पंप कर्मी किस तरह पैसे नीचे से उठा कर आगे जमा करने जा रहे हैं. काउंटर पर अपना बैग छोड़ दिया है. दोनों युवक बैग उठाकर तेजी से बाहर की ओर भाग रहे हैं.