धनबाद : पीएमसीएच को दवा के लिए मिले 2.18 करोड़
धनबाद : दवा की कमी से जूझ रहे पीएमसीएच के लिए राहत भरी खबर है. विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी के आदेश पर दवा के लिए पीएमसीएच को 2.18 करोड़ रुपया आवंटित किया गया है. साथ ही दवा खरीद के क्रम में सावधानी बरतने की सलाह भी दी गयी है. मौसमी बीमारियों […]
धनबाद : दवा की कमी से जूझ रहे पीएमसीएच के लिए राहत भरी खबर है. विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी के आदेश पर दवा के लिए पीएमसीएच को 2.18 करोड़ रुपया आवंटित किया गया है. साथ ही दवा खरीद के क्रम में सावधानी बरतने की सलाह भी दी गयी है. मौसमी बीमारियों से संबंधित दवाओं की खरीद में प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है.
वहीं एंटी रेबिज वैक्सीन व एंटी स्नेक वैनम जैसी इमरजेंसी दवा को पर्याप्त मात्रा में रखने को कहा गया है. इसके साथ जेनेरेटर व्यय के लिए 1.20 लाख, कार्यालय व्यय के लिए तीन लाख, मशीन उपकरण के लिए 1.50 लाख, आपूर्ति सामग्री के लिए 1.60 लाख, मोटर इंजन के लिए 50 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं.
बता दें कि पिछले छह माह से पीएमसीएच में दवाओं की भारी कमी है. दूर-दराज से आने वाले गरीब मरीजों को मजबूरी में बाहर दवा दुकानों से दवा खरीदनी पड़ रही है.
एसएसएलएनटी अस्पताल को मिले 50 हजार
टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित एसएसएलएनटी अस्पताल को मशीन व उपकरण के लिए 50 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं. फिलहाल अस्पताल में ओपीडी सेवा जारी है. स्त्री व प्रसूति रोग, शिशु रोग आदि के ओपीडी चल रहे हैं. अधीक्षक डॉ जीतेश रंजन शिशु रोग विशेषज्ञ हैं.