धनबाद : बीएन सिंह के खिलाफ कोर्ट गये ढुल्लू महतो

धनबाद : भाजपा विधायक ढुल्लू महतो व हार्डकोक व्यवसायियों के बीच चल रहा विवाद अब अदालत में पहुंच गया है. विधायक ढुल्लू महतो ने इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराने के लिए सीजेएम धनबाद के कोर्ट में आवेदन दिया है. अदालत में इस मामले पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2018 6:34 AM
धनबाद : भाजपा विधायक ढुल्लू महतो व हार्डकोक व्यवसायियों के बीच चल रहा विवाद अब अदालत में पहुंच गया है. विधायक ढुल्लू महतो ने इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराने के लिए सीजेएम धनबाद के कोर्ट में आवेदन दिया है. अदालत में इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई होगी.
अध्यक्ष बीएन सिंह का अखबारों में छपे बयान, जिसमें उन्होंने लिंकेज कोयला लोडिंग के नाम पर विधायक ढुल्लू महतो पर रंगदारी वसूलने का आरोप लगाया है व बीएन सिंह की ओर से विधायक के नोटिस के जवाब को आधार बनाते हुए ढुल्लू की ओर से अधिवक्ता एसएन मुखर्जी ने सीजेएम के यहां गुरुवार को शिकायत दर्ज करायी है. बीएन सिंह ने बयान दिया था कि उद्योग बंद कर देंगे, पर ढुल्लू को रंगदारी नही देंगे.

Next Article

Exit mobile version