हरियाणा-हिमाचल में जॉब सात-आठ हजार रुपये वेतन, रोजगार मेला में 135 का हुआ चयन

धनबाद : ‘माचल प्रदेश या हरियाणा में नौकरी करना चाहते हैं?… सात से आठ हजार रुपये तनख्वाह मिलेगी. हरियाणा में तकनीकी पर्सन व हरियाणा में सिलाई-कढ़ाई के लिए नौकरी है. हां रहने व खाने की व्यवस्था कंपनी की ओर से होगी.’हि कुछ कंपनियां रोजगार मेला में इसी तरह के ऑफर से सेलेक्शन कर रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2018 6:48 AM
an image
धनबाद : ‘माचल प्रदेश या हरियाणा में नौकरी करना चाहते हैं?… सात से आठ हजार रुपये तनख्वाह मिलेगी. हरियाणा में तकनीकी पर्सन व हरियाणा में सिलाई-कढ़ाई के लिए नौकरी है. हां रहने व खाने की व्यवस्था कंपनी की ओर से होगी.’हि
कुछ कंपनियां रोजगार मेला में इसी तरह के ऑफर से सेलेक्शन कर रही है. जो अभ्यर्थी बाहर जाने को तैयार होते हैं, उन्हें ऑन द स्पॉट शॉर्ट लिस्ट कर लिया जाता है.
वर्धमान टैक्सटाइल सिलाई-कढ़ाई के लिए लड़कियों को हिमाचल में जॉब का ऑफर दे रहा है तो नेहा एसोसिएशन तकनीकी पर्सन को हरियाणा में. कुछ लोकल कंपनियां भी कॉल सेंटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, गार्ड, वेटर, वार्ड ब्यॉय व नर्सिंग का जॉब दे रही है. रोजगार मेला के पहले दिन लगभग 135 युवा व युवतियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. शुक्रवार को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा.
नगर निगम द्वारा बाबूडीह स्थित विवाह मंडप में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले के पहले दिन 135 युवाओं का विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया गया. पहले दिन 307 युवक-युवतियों ने आवेदन दिया. साक्षात्कार के बाद 135 युवकों का चयन किया गया.
रोजगार मेला में एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस, विजन इंडिया, वर्धमान टेक्स्टाइल, पाटलिपुत्र नर्सिंग होम, सोनोटेल होटल, प्रगति नर्सिंग होम, नेहा एसोसिएट तथा मित्रा एनजीओ कैंपस सेलेक्शन कर रही हैं.
सिटी मिशन मैनेजर (सीएमएम) संतोष कुमार ने बताया कि रोजगार मेला का उद्देश्य दीनदयाल अन्त्योदय योजना तथा नेशनल अरबन लाइवलीहुड मिशन (एनयूएलएम) योजना के तहत ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को रोजगार देना है.

Next Article

Exit mobile version