धनबाद : छेड़खानी और स्कूली छात्रों से पैसा छीनते दो मनचले गिरफ्तार

कालूबथान ओपी अंतर्गत बड़ा आंबोना सुंदर मांझी चौक से शीतलपुर के रास्ते में तीन मनचलों द्वारा सोमवार को स्कूटी से आ रही दो बीएड छात्रा पर फब्ती कसना व स्कूली बच्चों से छात्रवृत्ति का पैसा छीनना महंगा पड़ गया. बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, सुन कर ग्रामीण पहुंचे और दो युवकों को मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 6:50 AM
कालूबथान ओपी अंतर्गत बड़ा आंबोना सुंदर मांझी चौक से शीतलपुर के रास्ते में तीन मनचलों द्वारा सोमवार को स्कूटी से आ रही दो बीएड छात्रा पर फब्ती कसना व स्कूली बच्चों से छात्रवृत्ति का पैसा छीनना महंगा पड़ गया. बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, सुन कर ग्रामीण पहुंचे और दो युवकों को मौके पर पकड़ लिया. एक युवक भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने झंटू मल्लिक व राहुल कुमार को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार दोनों युवकों ने बताया कि सभी गलती सोनू की है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.