पुस्तकालय में ननि करेगा पानी व सफाई की व्यवस्था!
धनबाद: गोल्फ ग्राउंड समीप स्थित राज्य पुस्तकालय में पानी एवं सफाई की व्यवस्था नगर निगम कर सकता है. डीइओ धर्म देव राय ने बताया कि नगर निगम के प्रशासक से जल संयोग (पानी कनेक्शन) एवं साफ-सफाई का अनुरोध किया जायेगा. यहां पानी की समस्या है, जिससे पाठकों को बहुत परेशानी होती है. राज्य पुस्तकालय एक […]
धनबाद: गोल्फ ग्राउंड समीप स्थित राज्य पुस्तकालय में पानी एवं सफाई की व्यवस्था नगर निगम कर सकता है. डीइओ धर्म देव राय ने बताया कि नगर निगम के प्रशासक से जल संयोग (पानी कनेक्शन) एवं साफ-सफाई का अनुरोध किया जायेगा.
यहां पानी की समस्या है, जिससे पाठकों को बहुत परेशानी होती है. राज्य पुस्तकालय एक सार्वजनिक स्थल है, इस कारण यह व्यवस्था ननि कर सकती है. सनद हो कि पुस्तकालय के पाठकों को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है. गरमी के दिनों में हालत और भी खराब हो जाती है. इसके अलावा पुस्तकालय में कर्मचारियों की भारी कमी है. डीइओ व डीएसइ कार्यालय से कर्मचारियों को प्रतिनियोजित कर काम लिया जा रहा है. इस कारण साफ-सफाई भी भी गंभीर समस्या बनी हुई रहती है.