इंसिनरेटर खराब, इधर-उधर फैला बायो वेस्ट

धनबाद: सेंट्रल अस्पताल में बायो वेस्ट मैनेजमेंट फेल साबित हो रहा है. इमरजेंसी के बगल में स्थित इंसिनरेटर लंबे समय से बंद पड़ा है. बगल में बायो वेस्ट के लिए बॉक्स तो बनाये गये हैं, लेकिन इसमें बायो वेस्ट नहीं डाला जाता है. वहीं अस्पताल के पीछे खुले में प्रयोग किये गये सीरिंज, पट्टी, खून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2014 8:48 AM

धनबाद: सेंट्रल अस्पताल में बायो वेस्ट मैनेजमेंट फेल साबित हो रहा है. इमरजेंसी के बगल में स्थित इंसिनरेटर लंबे समय से बंद पड़ा है. बगल में बायो वेस्ट के लिए बॉक्स तो बनाये गये हैं, लेकिन इसमें बायो वेस्ट नहीं डाला जाता है.

वहीं अस्पताल के पीछे खुले में प्रयोग किये गये सीरिंज, पट्टी, खून से सनी हुई रूई-कॉटन आदि फेंक दिये जाते हैं. सफाई कर्मी खुले ही में इसमें आग भी लगा देते हैं. इस तरह से सेंट्रल अस्पताल में बायो वेस्ट के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है.

बरवाअड्डा में डिस्पोजल का दावा : सेंट्रल अस्पताल के प्रभारी डॉ डीके सारस्वत ने कहा कि बायो वेस्ट को बरवाअड्डा के पास एक माइंस में डिस्पोजल किया जा रहा है. वहां इसके लिए जगह बनायी गयी है. बकायदा तीन-चार कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया है. प्रदूषण बोर्ड के कारण कुछ दिनों से इंसिनरेटर बंद था, उसे दुरुस्त किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version