धनबाद : इंजन डीरेल के कारण लेट हुई ब्लैक डायमंड
धनबाद : धनबाद यार्ड में सोमवार को अपराह्न 15.24 बजे कोचिंग शंटिंग लाइट डीजल इंजन डी-रेल हो गया. मेन प्वाइंट पर इंजन डी-रेल होने के कारण कोई ट्रेन नहीं निकल पायी. इंजन को पटरी पर लाने में लगभग दो घंटा लग गया. शाम 17.28 बजे इंजन पटरी पर आया. इस कारण धनबाद से खुल कर […]
धनबाद : धनबाद यार्ड में सोमवार को अपराह्न 15.24 बजे कोचिंग शंटिंग लाइट डीजल इंजन डी-रेल हो गया. मेन प्वाइंट पर इंजन डी-रेल होने के कारण कोई ट्रेन नहीं निकल पायी. इंजन को पटरी पर लाने में लगभग दो घंटा लग गया. शाम 17.28 बजे इंजन पटरी पर आया.
इस कारण धनबाद से खुल कर हावड़ा जाने वाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस अपने निश्चित समय से दो घंटे लेट से खुली. घटना के बाद रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की और एक टीम गठित किया गया जो इसकी रिपोर्ट एक दो दिनों के अंदर में देगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. यार्ड के पास लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. इस माह के 16 दिसंबर को धनबाद पटना इंटरसिटी की एक बोगी डी-रेल हो गयी थी. उसके ठीक एक सप्ताह के बाद 23 दिसंबर को लुधियाना एक्सप्रेस डी-रेल हुई थी.