धनबाद : तीसरी आंख रखेगी शक्ति मंदिर में निगाह
धनबाद : जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर की सुरक्षा तथा भक्तों की सुविधा के लिए 24 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. यहां नववर्ष के पहले दिन स्वयंसेवक कमान संभालेंगे. मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. फूलों से पूरे मंदिर, माता रानी का दरबार एवं अन्य देवी-देवताओं के दरबार को सजाया गया है. मंदिर […]
धनबाद : जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर की सुरक्षा तथा भक्तों की सुविधा के लिए 24 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. यहां नववर्ष के पहले दिन स्वयंसेवक कमान संभालेंगे. मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
फूलों से पूरे मंदिर, माता रानी का दरबार एवं अन्य देवी-देवताओं के दरबार को सजाया गया है. मंदिर के संयुक्त सचिव सुरेंद्र अरोड़ा ने बताया नये साल पर मंदिर का पट सुबह पांच बजे मंगला आरती के साथ भक्तों के लिए खुल जायेगा. महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन होगी. नया साल मंगलवार को पड़ रहा है. इस दिन शक्ति मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है. श्रीश्री भगवती जागरण कमेटी के सचिव अरुण भंडारी ने कहा कि शुभ कार्य की शुरुआत ईश्वर के आशीर्वाद से की जाती है. लोगों की सोच बदली है.