गोल्डेन कार्ड का है लाभुक, एक माह से पीएमसीएच में है भर्ती
चिकित्सकों का कहना है कि ओटी में सी-आर्म मशीन खराब है. उसके ठीक होने के बाद ही ऑपरेशन हो सकता है. लेकिन मशीन कब ठीक होगी, यह कोई बता नहीं रहा है. जीवन अपनी पत्नी कलावती मोहलीन, पुत्र राजेश व राकेश के साथ बांस की टोकरी बनाता है. जांघ टूटने के बाद रोटी पर आफत आ गयी है.
गोल्डेन कार्ड तो बन गया, लेकिन सुविधा नहीं : आयुष्मान भारत के तहत जीवन मोहली का गोल्डेन कार्ड तो बन गया, लेकिन योजना के तहत पीएमसीएच में कोई सुविधा नहीं मिल रही है. ऑपरेशन तो दूर जीवन मोहली को दवाएं भी बाहर से खरीदनी पड़ रही है. चिकित्सकों को भी गोल्डन कार्ड दिखाया गया. लेकिन सुविधाओं के बारे में अभी तक कोई पहल नहीं हुई है.