बोले रामदास अठावले- उपेंद्र कुशवाहा के कारण एनडीए में हुआ बिखराव

– एक दिनी मैथन दौरे पर पहुंचे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिनिधि, मैथन/चिरकुंडा केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा बनाये गये डैम से देश के विकास को बल मिल रहा है. पावर और एरिगेशन कार्य किया जा रहा है. डीवीसी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2019 10:05 PM

– एक दिनी मैथन दौरे पर पहुंचे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री

प्रतिनिधि, मैथन/चिरकुंडा

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा बनाये गये डैम से देश के विकास को बल मिल रहा है. पावर और एरिगेशन कार्य किया जा रहा है. डीवीसी में 7000 मेगावाट से ज्यादा विद्युत उत्पादन करने की क्षमता है, मगर 4500 मेगावाट ही हो रहा है. 3500 मेगावाट अतिरिक्त उत्पादन के लिए वह ऊर्जा मंत्री से बात करेंगे.

श्री अठावले शुक्रवार को मैथन स्थित गोगना चेयरमैन कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री श्री अठावले आरपीआइ (अ) की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एनडीए में बिखराव इसलिए हुआ कि उपेंद्र कुशवाहा को तीन सीटें चाहिए थीं. यह उन्हें नहीं मिल रही थी.

तेलगुदेशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को भी इंडिपेंडेंट के रूप में अलग स्टेट चाहिए था, जो नहीं मिलने के कारण उन्होंने एनडीए छोड़ दिया. महागठबंधन पर चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि उसमें सभी प्रधानमंत्री पद के ही उम्मीदवार हैं. शरद पवार, मायावती एवं ममता बनर्जी का सपोर्ट राहुल गांधी को नहीं मिल रहा है.

उन्‍होंने कहा कि 2019 का चुनाव जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शेष बचे वायदे भी पूरे किये जायेंगे. आदिवासी और दलितों पर होने वाले हमलों के सवाल पर मंत्री ने कहा कि ऐसे मसलों पर राज्य सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. कहा कि झारखंड की रघुवर सरकार राज्य के दलितों और आदिवासियों के उत्थान के लिए अच्छा कार्य रही है. पत्रकार वार्ता में पीके मुखोपाध्याय, पीपी चक्रवर्ती, एके वर्मा, ओमप्रकाश, टीएन दत्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version