धनबाद : 30 कैमरों से होगी धनबाद के सभी प्लेटफॉर्म की निगहबानी

धनबाद : धनबाद जंक्शन के सभी आठ प्लेटफॉर्मों की निगहबानी के लिए लगाये गये 30 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये. शनिवार को इसके लिए बनाये गये कंट्रोल रूम का उद्घाटन सांसद पीएन सिंह और मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने शनिवार को संयुक्त रूप से किया.उच्च क्षमता के ये कैमरे रात के अंधेरे में दृश्यों को कैद करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2019 3:10 AM
धनबाद : धनबाद जंक्शन के सभी आठ प्लेटफॉर्मों की निगहबानी के लिए लगाये गये 30 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये. शनिवार को इसके लिए बनाये गये कंट्रोल रूम का उद्घाटन सांसद पीएन सिंह और मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने शनिवार को संयुक्त रूप से किया.उच्च क्षमता के ये कैमरे रात के अंधेरे में दृश्यों को कैद करने में सक्षम हैं. मौके पर सांसद पीएन सिंह ने कहा कि धनबाद जंक्शन ए ग्रेड रेलवे स्टेशन है.
इसलिए इसे यात्री सुविधाओं को और बेहतर किया जा रहा है. यहां अब स्वचालित सीढ़ी और लिफ्ट पहले से है. अब सुरक्षा के लिए सीसीटीवी भी लगा दिया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में नागरिक सुविधाएं सबसे ऊपर है.
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे में यात्री सुविधा को प्राथमिकता देती है. धनबाद स्टेशन पर दी गयी यात्री सुविधाएं, केंद्र सरकार की इच्छा शक्ति का परिणाम है. मौके पर डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी कैमरा उच्च क्षमता के हैं.
इनकी मदद से सभी प्लेटफॉर्म के हर हिस्से पर नजर रखा जा सकेगा. मौके पर मौके पर एडीआरएम अशोक कुमार, एसडीसीएस आशीष झा, एसडीएफएम कुमार उदय, एसडीएससीएन बीके सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, मिल्टन पार्थ सारथी, नितिन भट्ट आदि थे.
यहां लगाया है कैमरा : एक नंबर प्लेटफॉर्म पर एक पीटीजेड कैमरा और चार फिक्स कैमरा लगाये गये हैं. दोव तीन नंबर प्लेटफार्म पर एक पीटीजेड कैमरा और तीन फिक्स कैमरा लगाया गया है. प्लेटफॉर्म नंबर चार व पांच पर एक पीटीजेड और दो फिक्स कैमरा लगाया गया है. जबकि छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म पर एक पीटीजेड और एक फिक्स कैमरा लगाया
गया है. वहीं आठ नंबर प्लेटफॉर्म बाहर की तरफ से एक पीटीजेड कैमरा लगाया है.
एफओबी पर भी लगाया गया कैमरा : स्टेशन पर मौजूद तीन एफओबी और पांच फिक्स कैमरा लगाया गया है. जो इस पर से होकर गुजरने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखने में सक्षम है.
जेनरल वेटिंग हॉल और आरपीएफ बिल्डिंग के पास स्थित पार्किंग में एक पीटीजेड कैमरा लगाया गया है. मेन गेट के पास एक ड्रॉन कैमरा लगाया गया है. इंक्वायरी के पास एक फिक्स और एक ड्रॉन कैमरा लगाया गया है. सेकेंड क्लास बुकिंग काउंटर के पास एक ड्रॉन कैमरा और पीआएस के पास एक फिक्स और दो ड्रॉन कैमरा लगाया गया है.
आरपीएफ पोस्ट में कंट्रोल रूम
यह कंट्रोल रूम आरपीएफ पोस्ट में बनाया गया है. आरपीएफ के जवान यहीं पर बड़े स्क्रीन की मदद से मॉनीटरिंग करेंगे. कंट्रोल रूम में 24 घंटे आरपीएफ के प्रशिक्षित जवान तैनात रहेंगे.
सीआरएस के दौरे के बाद डीसी लाइन पर निर्णय
मौके पर धनबाद डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि डीसी (धनबाद-चंद्रपुरा) रेल लाइन के संबंध में आगे कोई भी कार्यवाही 23 जनवरी को सीआरएस के निरीक्षण के बाद ही की जायेगी. अभी इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version