धनबाद : प्राचार्य से मिले निलंबित इंटर्न, लगायी गुहार

एक-दो दिनों में बैठक लिया जायेगा अंतिम फैसला धनबाद : पीएमसीएच से निलंबित 11 इंटर्न ने सोमवार को प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार से मिल कर गुहार लगायी. घटना को लेकर इंटर्न ने माफीनामा दिया. इधर, छात्रों के बदले रूख से काॅलेज प्रबंधन में नरमी दिखी. एक-दो दिन में बैठक बुलाकर कार्रवाई को लेकर अंतिम फैसला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 4:58 AM
एक-दो दिनों में बैठक लिया जायेगा अंतिम फैसला
धनबाद : पीएमसीएच से निलंबित 11 इंटर्न ने सोमवार को प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार से मिल कर गुहार लगायी. घटना को लेकर इंटर्न ने माफीनामा दिया. इधर, छात्रों के बदले रूख से काॅलेज प्रबंधन में नरमी दिखी. एक-दो दिन में बैठक बुलाकर कार्रवाई को लेकर अंतिम फैसला लिया जायेगा. इंटर्न ने कहा : उनके कॅरियर का मामला है. प्रबंधन रुख में नरमी नहीं बरती तो, सभी बर्बाद हो जायेंगे. इंटर्न पर नरमी को लेकर कई चिकित्सकों ने पैरवी भी की. हालांकि प्राचार्य ने कहा कि आगे जो भी फैसला लिया जायेगा, वह सामूहिक लिया जायेगा.
हॉस्टल से निकलने से पहले करें साइन
घटना के बाद से पीएमसीएच ने हॉस्टल में रहने वाले इंटर्न व अन्य मेडिकल स्टूडेंट्स पर कड़ाई बरती है. दिन में हॉस्टल से निकलने वाले छात्रों को आने-जाने का समय के साथ साइन करने को अनिवार्य किया गया है. रात में बिना कारण हॉस्टल से निकलने पर भी पाबंदी लगा दी गयी है. वार्डन व सुरक्षा कर्मियों को भी विशेष हिदायत दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version