धनबाद : सुदामडीह व पाथरडीह डकैती कांड मामले में शामिल अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
धनबाद : पुलिस ने सुदामडीह थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान रविवार की रात को दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया. अपराधियों के पास से एक देसी सिक्सर, तीन जिंदा गोली एवं अन्य सामान बरामद किया है. इस संबंध में सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने सोमवार को जिला मुख्यालय प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि […]
धनबाद : पुलिस ने सुदामडीह थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान रविवार की रात को दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया. अपराधियों के पास से एक देसी सिक्सर, तीन जिंदा गोली एवं अन्य सामान बरामद किया है. इस संबंध में सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने सोमवार को जिला मुख्यालय प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को अपराधियों के मूवमेंट की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत वाहन जांच शुरू की. इस क्रम में टीवीएस अपाची बाइक संख्या जेएच 10 बीके 1535 पर सवार दो लोगों को आते हुए देखा गया. पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे. भागने के क्रम में पुलिस ने आनंद शर्मा (24) एमओसीपी, न्यू कॉलोनी, मुकुंदा निवासी को पकड़ लिया गया.
तलाशी के क्रम में उसकी कमर से एक देसी सिक्सर तथा तीन जिंदा गोली बरामद की. आनंद का दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा. पूछताछ में आनंद ने पुलिस को बताया कि अन्य अपराधियों के साथ मिलकर वे डकैती और लूटपाट करते हैं. उसने भागे हुए अपने साथी रवि सिंह के बारे में भी पुलिस को बताया. कहा कि रवि इनलोगों का सरगना है. पुलिस में एमओसीपी, न्यू कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 144 में छापा मारकर रवि को भी गिरफ्तार कर लिया. रवि के पास से चांदी का जेवर बरामद हुआ.
उसने बताया कि सुदामडीह में गत सात जनवरी तथा पाथरडीह में हुई डकैती में उनकी संलिप्तता थी. दोनों अपराधियों ने गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी भी पुलिस को दी है. अपराधियों को गिरफ्तार करने में रवींद्र नाथ यादव थाना प्रभारी सुदामडीह, अरुण एक्का, मान सिंह बारिश, महेंद्र राम, गोविंद राय, मंजीत कुमार पासवान, राजेश कुमार महतो आदि शामिल थे.