धनबाद :गोद में बच्ची लिये बाइक से गिरी मां, मौत
धनबाद : गोविंदपुर के पतरिंग निवासी अंजु देवी (21) की जान अपनी पांच माह की दुधमुंही बच्ची को बचाने के क्रम में जान चली गयी. अंजु अपने पति राजू तुरी के साथ ससुराल से मनियाडीह मायके जा रही थी. राजगंज-मनियाडीह मार्ग के बंगारो के पास मोटरसाइकिल असंतुलित हो गयी. इससे बच्ची गिरने लगी. अंजु ने […]
धनबाद : गोविंदपुर के पतरिंग निवासी अंजु देवी (21) की जान अपनी पांच माह की दुधमुंही बच्ची को बचाने के क्रम में जान चली गयी. अंजु अपने पति राजू तुरी के साथ ससुराल से मनियाडीह मायके जा रही थी. राजगंज-मनियाडीह मार्ग के बंगारो के पास मोटरसाइकिल असंतुलित हो गयी. इससे बच्ची गिरने लगी. अंजु ने झट से बच्ची संभाला. इस दौरान दोनों सिर के बल पर गिर पड़े.
इससे महिला अचेत हो गयी. लेकिन बच्ची को कुछ नहीं हुआ. किसी तरह लोगों की सहायता से बगल के निजी क्लिनिक ले जाया गया. यहां से महिला को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.