धनबाद : हादसों से दहला धनबाद, छह की मौत

धनबाद-धनसार : शहर में एक बार फिर हाइवा ने कहर बरपाते हुए दो लोगों की जान ले ली. इसका शिकार पंजाबी मुहल्ला जोड़ाफाटक निवासी सतनाम सिंह के पुत्र करमजीत सिंह (22) व शास्त्री नगर निवासी जसपाल सिंह के पुत्र जसमीत सिंह उर्फ साहेब (21) बने. दोनों मृतक रिश्तेदार व दोस्त थे. हादसे में आसनसोल निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 5:00 AM
धनबाद-धनसार : शहर में एक बार फिर हाइवा ने कहर बरपाते हुए दो लोगों की जान ले ली. इसका शिकार पंजाबी मुहल्ला जोड़ाफाटक निवासी सतनाम सिंह के पुत्र करमजीत सिंह (22) व शास्त्री नगर निवासी जसपाल सिंह के पुत्र जसमीत सिंह उर्फ साहेब (21) बने. दोनों मृतक रिश्तेदार व दोस्त थे. हादसे में आसनसोल निवासी विकास गोराईं (17) गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि उसका भाई बैंक मोड़ में रहता है. उसे इलाज के लिए केएम मेमोरियल अस्पताल बोकारो पीएमसीएच से ले जाया गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.
कैसे घटी घटना : मृतक जसमीत के पिता जसपाल सिंह के अनुसार वह अपनी पत्नी के साथ धैया में एक शादी समारोह में गया था. रविवार रात दस बजे दरी मुहल्ला स्थित कपड़े की दुकान बंद कर जसमीत घर आया. उसके बाद उसने फोन कर पिता को बताया कि हम बाहर खाना लेंगे. इसके बाद वह अपने दोस्त करमजीत के यहां बाइक लेकर पहुंचा. दोनों ने रात कहां बितायी किसी को मालूम नहीं. दोनों दोस्तों के अलावा आसनसोल का विकास गोराईं गोविंदपुर की ओर से उसी बाइक से धनबाद की ओर आ रहा था.
इसी दौरान कोला्कुसमा मोड़ के पास सोमवार भोर सवा तीन बजे सामने से आ रहे हाइवा ने टक्कर मार दी. बाइक को करमजीत चला रहा था. टक्कर के बाद करमजीत व जसमीत को बाइक से साथ हाइवा ने घसीट दिया. इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. शव क्षत-विक्षत हो गये. विकास पीछे बैठे होने के कारण सड़क के किनारे गिर गया. बैंक मोड़ में विकास का भाई रहता है. वह बेहतर इलाज के लिए विकास को बोकारो ले गया.

Next Article

Exit mobile version