17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : पुलिस वाला बन पटना के व्यापारी को लूटा

धनबाद : शहर में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीती शाम अपराधियों ने एसडीओ आवास के पास ही पटना के एक व्यापारी को लूट लिया. पीड़ित व्यापारी पटना के पालीगंज निवासी दिलीप सिंह व्यापार के संबंध में एक होटल से निकल कर रिक्शा […]

धनबाद : शहर में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीती शाम अपराधियों ने एसडीओ आवास के पास ही पटना के एक व्यापारी को लूट लिया. पीड़ित व्यापारी पटना के पालीगंज निवासी दिलीप सिंह व्यापार के संबंध में एक होटल से निकल कर रिक्शा से मेसर्स दरोगा प्रधान कंपनी के मालिक दिनेश प्रधान से मिलने उनके कार्यालय जा रहे थे.

एसडीओ आवास के पास पीछे से एक बाइक आकर रुकी. बाइक से तीन युवक उतरे जो खाकी पैंट पहने हुए थे. एक युवक ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया. दो युवक दिलीप की जांच कर रहे थे. वहीं तीसरा युवक पास से गुजर रहे एक आदमी से पूछताछ करने लगा. युवकों ने खुद को पुलिस वाला बताते हुए दिलीप के बैग की जांच की. वे कह रहे थे कि हमलोग ड्रग्स की जांच कर रहे हैं.

बैग और पॉकेट चेक करने के बाद वे पार्क मार्केट की तरफ चले गये. थोड़ी देर बाद दिलीप को कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने अपना हैंडबैग चेक किया. उससे एक लाख दस हजार रुपये गायब थे. आनन-फानन में दिलीप सिंह थाने पहुंचे. पुलिस ने पीड़ित को सीसीटीवी फुटेज देखने भेजा पर ऑपरेटर की ड्यूटी ऑफ होने की वजह से फुटेज नहीं देखा जा सका.
पीड़ित दिलीप सिंह ने बताया कि वे गंगा दामोदर से पटना निकल जायेंगे. उनका टिकट पहले से बना हुआ है. वहीं धनबाद सदर थाना प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें