सांसद महोदय, रात दो बजे पानी भरें कि पढ़ाई करें ?
धनबाद : ‘सांसद महोदय, हम रात को दो बजे पानी भरें या सोयें या पढ़ाई करें. कड़ाके की ठंड हो या गर्मी जल संकट हमारी नियति बन गयी है.’ यह सवाल बुधवार को आइएसएल झरिया के एक छात्र ने भाजयुमो द्वारा सामुदायिक केंद्र कोयला नगर में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम के दौरान किया. छात्र के […]
धनबाद : ‘सांसद महोदय, हम रात को दो बजे पानी भरें या सोयें या पढ़ाई करें. कड़ाके की ठंड हो या गर्मी जल संकट हमारी नियति बन गयी है.’ यह सवाल बुधवार को आइएसएल झरिया के एक छात्र ने भाजयुमो द्वारा सामुदायिक केंद्र कोयला नगर में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम के दौरान किया. छात्र के सवाल पर सांसद ने कहा-‘कुछ समय दें.’
उन्होंने तुरंत जमाडा के तकनीकी सदस्य (टीएम) इंद्रेश कुमार को कार्यक्रम स्थल पर बुलवाया. टीएम से इस मुद्दे पर अलग से बात की. फिर कार्यक्रम में आ कर कहा झरिया में व्याप्त जल संकट का जल्द स्थायी समाधान होगा. इसको लेकर राज्य सरकार चिंतित है. मुख्यमंत्री ने झरिया में जलापूर्ति योजना के लिए विशेष राशि भी रिलीज की है.
साथ ही एक तकनीकी टीम को भी भेजने का आदेश दिया है. सांसद ने माना कि यह सबसे ज्वलंत मुद्दा है. आज भी उन्होंने इस मामले पर मुख्यमंत्री रघुवर दास से बात की है. सीएम ने कहा है कि जल्द ही सारी दिक्कतें दूर हो जायेंगी.
