कापासारा ओसीपी में अवैध खनन के दौरान चार मरे, छह लोग घायल
मुगमा : निरसा थानांतर्गत इसीएल मुगमा क्षेत्र की कापासारा ओसीपी में बुधवार की सुबह चाल धंसने से अवैध रूप से कोयला काट रहे चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गये. यह ओसीपी आउटसोर्सिंग कंपनी के हवाले हैं. हादसे के बाद दो शव को मलबे में से निकाल कर परिजन ले […]
मुगमा : निरसा थानांतर्गत इसीएल मुगमा क्षेत्र की कापासारा ओसीपी में बुधवार की सुबह चाल धंसने से अवैध रूप से कोयला काट रहे चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गये. यह ओसीपी आउटसोर्सिंग कंपनी के हवाले हैं. हादसे के बाद दो शव को मलबे में से निकाल कर परिजन ले भागे, जबकि मुहाने के समीप दबे एक शव को पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एक और शव के दबे होने की सूचना है. मृतकों में दो की पहचान हो पायी है. घटना तब घटी जब बड़ी संख्या में आस-पास के लोग रोज की तरह सुरंग बना कर अवैध खनन कर रहे थे. इसी दौरान चाल धंस गयी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. पहले कहा जा रहा था कि हादसे में कम से कम आधा दर्जन लोग मलबे में दबे हैं. सूचना मिलते ही डीसी ए दोड्डे, एसएसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी अमन कुमार, एसडीओ राज महेश्वरम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.
एसएसपी के सामने शव जब्त : घटनास्थल से एसएसपी कौशल किशोर ने मुहाने के समीप दबे एक शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस द्वारा जब्त किये गये शव की पहचान नहीं हो सकी है. लेकिन बोला जा रहा है कि मृतक छोटा आमबोना का रहने वाला था.
प्रबंधन के लोगों पर होगा हत्या का केस : डीसी
उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि एक तरफ लीगल रूप से आउटसोर्सिंग द्वारा काम कराया जा रहा है. इसके कुछ ही दूरी पर इललीगल रूप से कोयला उत्खनन किया जा रहा था. इसके लिए आउटसोर्सिंग कंपनी व इसीएल प्रबंधन दोषी है. इन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया जायेगा. सीएमडी से बात कर मुगमा एरिया के अधिकारियों पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की जायेगी.