धनबाद : भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार : अनंत
धनबाद : भाजपा के प्रदेश महामंत्री विधायक अनंत ओझा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है. अगले एक माह के दौरान यहां कई कार्यक्रम होंगे. गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में श्री ओझा ने कहा कि धनबाद, गिरिडीह एवं कोडरमा लोकसभा सीटों में पार्टी के सभी कार्यकर्ता उत्साह […]
धनबाद : भाजपा के प्रदेश महामंत्री विधायक अनंत ओझा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है. अगले एक माह के दौरान यहां कई कार्यक्रम होंगे. गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में श्री ओझा ने कहा कि धनबाद, गिरिडीह एवं कोडरमा लोकसभा सीटों में पार्टी के सभी कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज हैं. तीनों ही सीटों पर फिर भाजपा की जीत तय है.
कांग्रेस द्वारा प्रियंका गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है. लेकिन इससे एक बार फिर स्पष्ट होता है कि कांग्रेस में सिर्फ परिवारवाद है. लोकतंत्र के लिए यह शुभ नहीं है. भाजपा ही ऐसी पार्टी है जहां बूथ कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. इस दौरान राज्य के भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी, पूर्व आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, चंद्रशेखर सिंह, संजय झा भी मौजूद थे.
